उत्तराखण्ड में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस का प्रकोप जारी है। आज 0 नए मामले सामने आये। अभी तक प्रदेश में black fungus के कुल 576 मामले सामने आ चुके हैं।
आज प्रदेश में 0 रोगी की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 131 रोगियों की मौत हो गई, जबकि राज्य में अन्य मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचार को भर्ती हैं। उधमसिंह नगर, देहरादून, नैनीताल एवं उत्तरकाशी जनपद में यह मामले सामने आए हैं।