काफी समय बाद आज प्रदेश में कोराना से मौत का आंकड़ा शून्य रहा। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित नये रोगियों की संख्या में भी कमी आई है।
———————————————
देहरादून। उत्तराखण्ड में आज कोरोना संक्रमित 3 रोगियों की मौत हो गई। इनमें एक रोगी की मौत दून अस्पताल में, एवं 2 रोगी की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में हुई है।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दून अस्पताल में 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई। सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में 65 वर्षीय पुरुष एवं 75 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई।
Uttarakhand Update: प्रदेश में कोरोना के आज 110 मामले, अब तक 95464
कोरोना रोगियों की मौत का विवरण
जनपद संख्या
अल्मोड़ा 25
बागेश्वर 18
चमोली 15
चंपावत 9
देहरादून 922
हरिद्वार 152
नैनीताल 227
पौड़ी 58
पिथौरागढ़ 45
रूद्रप्रयाग 10
टिहरी 16
यूएस नगर 115
उत्तरकाशी 17