देहरादून। उत्तराखण्ड में आज कोरोना संक्रमित 34 रोगी की मौत हो गई। इनमें 3 रोगी की मौत एम्स अस्पताल में, 3 रोगी की मौत विवेकानंद अस्पताल नैनीताल में, 13 रोगी की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में, एक रोगी की मौत सेना अस्पताल रूड़की, एक रोगी की मौत सेना अस्पताल देहरादून, 3 रोगी की मौत श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल में, 2 रोगी की मौत हिमालयन अस्पताल में, एक रोगी की मौत सिनर्जी अस्पताल में, 3 रोगी की मौत मेडिसिटी अस्पताल रुद्रपुर में, एक रोगी की मौत नीलकंठ अस्पताल हल्द्वानी में, एक रोगी की मौत कैलाश अस्पताल में, एक रोगी की मौत उजाला अस्पताल काशीपुर में एवं एक रोगी की मौत मेट्रो अस्पताल में हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक एम्स अस्पताल में 45, 55 वर्षीय पुरुष एवं 53, 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई। कैलाश अस्पताल में 54 वर्षीय पुरुष एवं 61, 75 वर्षीय महिला की मौत हो गई। हिमालयन अस्पताल में 60, 77, 53, 37 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल में 63, 30 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में 82,31,60, 65, 80, 65, 38, 53 वर्षीय पुरुष एवं 56 वर्षीय महिला की मौत हो गई। बेस अस्पताल श्रीनगर में 60, 60 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। विनय विशाल हेल्थकेयर रूड़की में 39 वर्षीय पुरुष एवं 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। टिहरी में 33 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई।
Uttarakhand Update: प्रदेश में कोरोना के आज 4807 मामले, अब तक 134012
कोरोना रोगियों की मौत का विवरण
जनपद संख्या
अल्मोड़ा 29
बागेश्वर 17
चमोली 19
चंपावत 11
देहरादून 1105
हरिद्वार 198
नैनीताल 282
पौड़ी 65
पिथौरागढ़ 48
रूद्रप्रयाग 10
टिहरी 19
यूएस नगर 132
उत्तरकाशी 18