उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना का डेल्टा प्लस वेरियंट संक्रमण का मामला सामने आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इस मरीज में अब तक कोई लक्षण नहीं हैं। उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है और रोजाना निगरानी की जा रही है।
प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए जिले की सीमा सिरोहबगड़ व चिरबटिया में चेकिंग बढ़ा दी है। बाहर से आने वाले यात्रियों और सवारियों के सैंपल लिए जा रहे हैं।
तीन दिन पूर्व जिले में कोरोना डेल्टा प्लस वेरियंट संक्रमित मिला है। मरीज की जांच रिपोर्ट में इस वायरस की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने उसे होम आइसोलेशन में रखा है। साथ ही उसके परिजनों समेत गांव के लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। सीएमओ डॉ. बीके शुक्ला ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति की ट्रेवलिंग हिस्ट्री की जानकारी भी प्राप्त की जा रही है।