19.4 C
Dehradun
Sunday, November 3, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डटिहरीमहात्मा गांधी नेशनल काउंसिल ऑफ रूरल एजुकेशन के तत्वाधान में कार्यशाला

महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल ऑफ रूरल एजुकेशन के तत्वाधान में कार्यशाला

आज राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल ऑफ़ रूरल एजुकेशन के तत्वाधान में प्राचार्य प्रो० सुमिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला आयोजक डॉ ब्रीश कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल तथा मुख्य वक्ता प्रोफेसर एo केo तिवारी प्राचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला उत्तरकाशी द्वारा कार्यशाला का प्रारंभ मां सरस्वती की वंदना करते हुए दीप प्रज्वलित करके किया गया।

प्रोफेसर एoकेo तिवारी द्वारा सभागार में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को अपने व्याख्यान में सैनिटेशन और हाईजीन, वेस्ट मैनेजमेंट, वाटर मैनेजमेंट, एनर्जी मैनेजमेंट और ग्रीनरी केंपस आदि पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की तथा अवगत कराया कि यदि मनुष्य चाहे तो अपनी छोटी-छोटी आदतों में सुधार करके पर्यावरण संरक्षण और सतत् विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।

प्रोफेसर तिवारी के व्याख्यान को सभी छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ ने अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। इस कार्यशाला के मौके पर राजकीय महाविद्यालय के प्रवक्ता परमानंद चौहान, संदीप कुमार, डॉ मधुबाला जुवांठा, चतर सिंह एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में श्री विनोद कुमार, सुशील चंद, भुवन चंद, दिनेश सिंह पवार, अनिल सिंह नेगी, मोहनलाल ने कार्यशाला संपादन में योगदान दिया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!