11.3 C
Dehradun
Tuesday, March 19, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डहरिद्वारहरिद्वार पंचायत चुनाव : जिला पंचायत की सभी सीटों पर परिणाम घोषित,...

हरिद्वार पंचायत चुनाव : जिला पंचायत की सभी सीटों पर परिणाम घोषित, भाजपा को 14 सीट

हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुक्रवार को तीसरे दिन पूरी हो गई। भाजपा ने सबसे अधिक 14 सीटों पर जीत दर्ज की है। राज्य गठन के बाद जिला पंचायत चुनाव में पहली बार भाजपा ने बेहतर प्रदर्शन किया है। बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस को करारा झटका लगा है। बसपा 6 और कांग्रेस 5 सीटों पर सिमट गई है। 

वोटों की गिनती लगातार तीसरे दिन शुक्रवार दोपहर तक चली। ग्राम प्रधान के 318, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 218 और जिला पंचायत सदस्य की 44 सीटों पर नतीजे घोषित कर विजयी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र दिए गए। जिला पंचायत कार्यालय हरिद्वार से चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र दिए गए। कार्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। विजयी प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर आतिशबाजी की।

जिला पंचायत सदस्यों का विवरण

कांग्रेस
गढ-नदीम अली-कांग्रेस  
हजाराग्रंट-शहजादी-कांग्रेस 
सिरचंदी-फरकीशा आजमी-कांग्रेस 
बढेड़ी राजपूतान-शीबा-कांग्रेस 
निरंजनपुर-संजय सैनी-कांग्रेस 

भाजपा
औरंगाबाद- विमलेश चौहान-भाजपा 
सलेमपुर महदूद 2-मीनाक्षी चौहान-भाजपा 
भगतनपुर आबिदपुर 1-सविता देवी-भाजपा 
बाणगंगा-परविंदर कौर-भाजपा  
बहादरपुर जटट-सोहनवीर पाल-भाजपा 
जमालपुर कलां-अमित चौहान-भाजपा 
गैंडीखाता-ब्रजमोहन पोखरियाल-भाजपा 
सिकरोढा-मंजू सैनी-भाजपा 
मानकपुर आदमपुर-राजेद्र सिंह उर्फ किरण-भाजपा 
किशनपुर जमालपुर-संजय कुमारी-भाजपा 
कोटवाल आलमपुर-जितेंद्र कुमार-भाजपा 
भिक्कमपुर जीतपुर-अंकित-भाजपा 
खंड़जा कुतुबपुर-आशु-भाजपा 
ढाढेकी ढाणा-अंकुश-भाजपा 

बसपा
आदर्श टिहरी नगर-मोनिका चौहान-बसपा 
बालेकी युसूफपुर-सरोज राकेश-बसपा 
जौरासी जबरदस्तपुर-अमरीन-बसपा 
टिकौला कलां-अंशुल चौधरी-बसपा 
लिब्बरहेड़ी-कविता-बसपा 
प्रहलादपुर-चौधरी राजेंद्र सिंह-बसपा 

निर्दलीय 
पदार्था-दर्शना-निर्दलीय 
अलावलपुर-बीर सिंह-निर्दलीय 
चौल्ली शहबुद्दीनपुर-मुस्तकीम-निर्दलीय 
दरियापुर दयालपुर-फरहीन-निर्दलीय
सफरपुर-अरसील अजीम-निर्दलीय 
नगला कुबडा-अनीता-निर्दलीय 
मेहवड़ खुर्द-सपना- निर्दलीय 
भंगेड़ी महावतपुर-खुर्शीदा-निर्दलीय 
भगवानपुर चंदनपुर-कमलेश-निर्दलीय    
टांडा भनेड़ा-नावेद आलम-निर्दलीय 
नारसन कलां-अरविंद राठी-निर्दलीय 
मुंडलाना-सविता-निर्दलीय 
ऐथल बुजुर्ग-रेणुबाला-निर्दलीय 
हबीबपुर कुरड़ी-रीतू रानी-निर्दलीय
भारापुर-राकीब-निर्दलीय 
सलेमपुर महदूद-1-पिंकी जाटव-निर्दली 
बोड़ाहैडी-सरिता-निर्दलीय 
चंद्रपुरी बांगर-सविता-राष्ट्रीय लोकजन पार्टी 
मजाहिदपुर सतीवाला-अंजू देवी-आप पार्टी 

————————–

शाम तक जिले में ग्राम प्रधान की 273, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 155 और जिला पंचायत सदस्य की आठ सीटों पर परिणाम घोषित हो गए हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना बुधवार को शुरू हुई थी। लेकिन देर रात तक भी कई सीटों पर रिजल्ट घोषित नहीं किए गए। जिले में छह ब्लॉकों की 4305 सीटों पर हुए मतदान के वोटों की गिनती ब्लॉकवार 277 टेबल पर की गई। मतदान स्थलों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा रही। विजयी प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर जश्न मनाया। सुबह सात बजे तक जिले में ग्राम प्रधान की 178, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 89 और जिला पंचायत सदस्य की दो सीटों पर परिणाम घोषित हो गए हैं। जिला पंचायत की कोटवाल आलमपुर सीट से भाजपा के जितेंद्र और नारसन कला से निर्दलीय अरविंद राठी चुनाव जीते हैं। मतगणना अभी भी जारी है।

26 सितंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में छह ब्लॉकों में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए 85.20 फीसदी मतदान हुआ था। एक दिन बाद 28 सितंबर को वोटों की गिनती हुई। बुधवार सुबह आठ बजे से ब्लॉकवार वोटों की गिनती शुरू हुई। मतदान स्थलों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रही। जिले की 4305 सीटों के वोटों की गिनती के लिए 277 टेबल लगाए गए थे। 

बहादराबाद ब्लॉक में सर्वाधिक 80 टेबल पर वोटों की गिनती की गई। रुड़की में 41, भगवानपुर में 51, नारसन में 51, लक्सर में 36 और खानपुर में 16 टेबल पर वोटों की गिनती हुई। बुधवार सुबह 10 बजे बाद से ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों के नतीजे घोषित होने लगे, जबकि क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत की सीटों के परिणाम दोपहर बाद आने शुरू हो गए। नतीजों के साथ विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया। जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडेय और एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों की टीमों के साथ सभी ब्लॉकों के मतगणना स्थलों का जायजा लिया।

——-–—––––————–

हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज सुबह आठ बजे से ब्लॉक वार मतगणना शुरू हो गई है। जिसके रूझान भी आने शुरू हो गए हैं। हालांकि, फाइनल परिणाम दोपहर के बाद आने शुरू होंगे। मतगणना केंद्रों के बाहर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी हुई है। डीएम विनय शंकर पांडेय का दावा है कि 15 घंटे में मतगणना पूरी कर दी जाएगी। 

उनका कहना है कि मतगणना के लिए पहले 180 टेबल लगाई जाती थी, लेकिन इस बार बड़ा फेरबदल करते हुए मतगणना के लिए 277 टेबल लगाई गई हैं। वहीं, मतगणना में लगे कर्मचारियों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। गांव में नई सरकार देखने के लिए लोग काफी लंबे समय से इंतजार में थे।

आज मतगणना के साथ ही उनका ये इंतजार खत्म हो जाएगा। सबसे पहले ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी और आखिर में जिला पंचायत सदस्यों के मतों की गणना की जाएगी। एक मतदान टेबल पर मतगणना के लिए अनुमानित दो घंटे का समय लग सकता है। मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

पंचायत प्रतिनिधि       पद        उम्मीदवार 
ग्राम प्रधान                  318       2070 
जिपं सदस्य                 44         462 
क्षेत्र पंचायत सदस्य       221       1535 
ग्राम पंचाय सदस्य        3722     4684

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!