11.4 C
Dehradun
Sunday, December 15, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डटिहरीशिक्षक डॉ. हर्ष मणि पाण्डेय को मिला शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर...

शिक्षक डॉ. हर्ष मणि पाण्डेय को मिला शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान

शिक्षा को समर्पित राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित विज्ञान शिक्षक स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी की जयन्ती के अवसर पर शिक्षक डॉ. हर्ष मणि पाण्डेय को ‘शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान, वर्ष -2022’ प्रदान किया गया।


बीती रविवार देर शाम को प्रसिद्ध समाज सेवी, साहित्यकार, विज्ञान-गणित शिक्षण के नवाचारी,कल्पनाशील एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आदर्श शिक्षक स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी (पूर्व प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. मंजाकोट, चौरास,टि.ग.) की जयन्ती  के उपलक्ष्य में ‘आखर चैरिटेबल ट्रस्ट’ द्वारा विगत वर्ष की भांति  उन्हीं के निवास ‘नेगी लॉज बिलकेदार, श्रीनगर गढ़वाल’ में स्व. नेगी पर केंद्रित व्याख्यान माला एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।


            विगत वर्ष ‘आखर चैरिटेबल ट्रस्ट’ द्वारा स्व.शिवदर्शन सिंह नेगी की जयन्ती के अवसर पर उनकी स्मृति में  ‘शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान’ की शुरुआत की गई थी। कार्यक्रम में इस वर्ष यह सम्मान अर्थात ‘शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान(वर्ष -2022) विद्यालयी शिक्षा स्तर पर  विज्ञान एवं गणित के क्षेत्र में  नवाचारी प्रयोग करने, शिक्षा में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग,अपने छात्रों  को राज्य के साथ राष्ट्रीय स्तर पर  प्रतिभाग करवाने  हेतु डॉ. हर्षिमणि पाण्डेय ( प्रवक्ता, रा.इ.कॉ. हिंसरियाखाल, टिहरी गढ़वाल )को  प्रदान किया गया । सम्मान स्वरूप सम्मानित शिक्षक को अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, विशेष आखर स्मृति चिह्न एवं पाँच हजार एक सौ (5100/-) रुपए की धनराशि भेंट की गई।


         कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन  अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन,स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी के चित्र पर माल्यार्पण /पुष्पांजलि अर्पण,ट्रस्ट की सदस्य साक्षी रावत एवं बीरा देवी चौहान द्वारा मांगल गीत की प्रस्तुति से हुई। सभी मंचासीन अथितियों का स्वागत माल्यार्पण, बैच अलंकरण एवं बुके देकर किया गया। इस कार्यक्रम/सम्मान समारोह की स्मृति के रूप में ‘ आखर स्मृति चिह्न’ सभी मंचसीन अथितियों को सादर भेंट किए गए।


कार्यक्रम  एवं सम्मान समारोह के मुख्य अथिति प्रोफेसर एम.एस. नेगी (अधिष्ठाता छात्र कल्याण, हे.न.ब.गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल) ने ‘आखर ट्रस्ट’ की इस  पहल की सराहना करते हुए कहा कि ‘स्व. नेगी जिन्होंने समाज एवं शैक्षिक जगत में अपना चिर स्मरणीय योगदान दिया है, उनको याद किया जाना बहुत आवश्यक है। साथ ही कहा कि ‘आखर ट्रस्ट इस दिशा में गंभीरता से काम कर रहा है।’


आखर चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष  संदीप रावत ने स्व. नेगी के साथ के अनुभव साझा करते हुए कहा कि  ‘स्व. नेगी  मेरे गुरु एवं मार्गदर्शक थे। उन्होंने मुझे कुछ न कुछ नया करने हेतु एवं लीक से हटकर कार्य करने हेतु सदैव प्रेरित किया एवं यह सम्मान उनकी जयन्ती के सुअवसर पर हर वर्ष एक विज्ञान शिक्षक को प्रदान किया जाएगा।’


      अति विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी, कीर्तिनगर डॉ. यशवन्त नेगी ने इस अवसर पर कहा कि ‘स्व.नेगी ने शिक्षा के क्षेत्र,छात्र हित एवं समाज में सदैव अग्रणीय भूमिका निभाई। विज्ञान -गणित शिक्षण में जो प्रयोग आज किए जा रहे हैं, वो प्रयास उन्होंने बहुत पहले शुरू कर दिए थे।


       विशिष्ट अतिथि  जिलाध्यक्ष,राजकीय शिक्षक संघ, (टिहरी गढ़वाल) दिलवर सिंह रावत ने इस अवसर पर कहा कि -‘आखर अपने गठन से ही  अलग हटकर कार्य कर रहा है। स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी जी एक आदर्श शिक्षक थे एवं  सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।स्व. नेगी ऐसे शिक्षक थे जिन्होंने तो राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भी मना कर दिया था, विभागीय अधिकारियों ने ही उनका नाम इसके लिए भेजा।’


        सम्मानित होने वाले शिक्षक डॉ. हर्षमणि पाण्डेय ने कहा कि – ‘स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी एक ऐसी महान विभूति थे सबके लिए अपने प्रेरणादाई पदचिह्न छोड़ गए हैं।’डॉ. पाण्डेय ने स्व. नेगी के साथ के अपने अनुभव साझा किए।
         कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में दिवंगत शिवदर्शन सिंह नेगी की धर्मपत्नी एवं अवकाश प्राप्त शिक्षिका श्रीमती बिमलेश्वरी नेगी  ने स्व. नेगी के जीवन से जुड़े कुछ अनछुए पहलुओं को सबके सम्मुख रखा। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।
          कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं गढ़वाल  केंद्रीय विश्वविद्यालय में पुरातत्व विभाग के असिस्टेंट प्रो.डॉ.नागेंद्र रावत ने किया। दीवान सिंह मेवाड़ ने स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी का व्यक्तित्व, शिक्षा और समाज में दिए उनके योगदान को सबके सम्मुख रखा। राकेश जिर्वाण हंस ने डॉ. हर्षमणि पाण्डेय का परिचय एवं किए जा रहे कार्य सबके सम्मुख रखा।
       कार्यक्रम एवं सम्मान समरोह में ट्रस्टी रेखा चमोली (कोषाध्यक्ष ) , ट्रस्टी लक्ष्मी रावत , ट्रस्टी दीवान सिंह मेवाड़ , ट्रस्टी श्रीमती अंजना घिल्डियाल , सदस्य कु. श्वेता पंवार एवं राकेश जिर्वान हंस , नन्द किशोर नैथानी,भूपेंद्र नेगी, डॉ. हर्षमणि पाण्डेय की धर्मपत्नी श्रीमती रजनी पाण्डेय, भास्करानन्द भट्ट, गोविन्द कठेत, पिंकी गुसाईं,श्रीमती गंगा असनोड़ा थपलियाल, रा. शि. संघ कीर्तिनगर ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष  राजेश सेमवाल, विजय मोहन गैरोला ,  जी. जी. आई. सी. पौड़ी से श्रीमती श्वेता बिष्ट रौतेला, पौड़ी इंटर कॉलेज से भूपेंद्र सिंह नेगी, तेजपाल , चतर लिंगवाल, ओम प्रकाश सैलानी, रणजीत जाखी,जखोली से बीरेंद्र राणा, लाल सिंह नेगी, कनक पुंडीर, गजेंद्र पुंडीर, मनमोहन रावत, प्रभाकर बाबुलकर,  राम रतन सिंह,श्रीमती लीला देवी बिष्ट ,श्रीमती परमेश्वरी बिष्ट सहित कई अन्य शिक्षक एवं मीडिया जगत से जुड़े व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति थी।


     अन्त में ‘आखर  चैरिटेबल ट्रस्ट ‘के अध्यक्ष संदीप रावत ने  कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह मे उपस्थित सभी मंचासीन अतिथियों, सम्मानित अतिथियों एवं मीडिया जगत का आभार व्यक्त किया। साथ ही  ट्रस्ट के कार्यक्रम में उपस्थित सभी ट्रस्टियो  का आभार एवं ट्रस्ट की संरक्षक एवं कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती बिमलेश्वरी का विशेष आभार व्यक्त किया।

यह सम्मान समारोह ‘स्व.शिवदर्शन सिंह नेगी जी की धर्मपत्नी, अवकाश प्राप्त शिक्षिका एवं ट्रस्ट की संरक्षक श्रीमती बिमलेश्वरी नेगी के सहयोग से आयोजित किया गया । ‘आखर  चैरिटेबल ट्रस्ट ‘ द्वारा स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी की जयन्ती के सुअवसर पर ‘यह सम्मान समारोह एवं स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी पर केंद्रित व्याख्यान माला का आयोजन आगे भी हर वर्ष आयोजित किया जाता रहेगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!