11.3 C
Dehradun
Friday, April 19, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डउत्तराखण्ड: एक सितंबर से सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने के लिए...

उत्तराखण्ड: एक सितंबर से सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने के लिए एसओपी जारी

उत्तराखण्ड में समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों (राजकीय एवं निजी) में शैक्षणिक सत्र को पुनः सुचारू रूप से संचालित करने के संबंध में एसओपी जारी कर दी गई है।

राज्य के समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों को दिनांक 01 सितम्बर से नये प्रवेश सत्र हेतु नामांकन एवं प्रवेश प्रक्रिया (यथा स्थिति) प्रारम्भ करने तथा दिनांक 01 अक्टूबर से नये शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ करते हुए भौतिक रूप से खोले जाने की अनुमति दी गई है। इस दौरान कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

कोविङ-19 महामारी से प्रभावित हुए उच्च शिक्षण संस्थानों के शैक्षणिक सत्र के सन्दर्भ में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक बीती 17 जुलाई को गाइड लाइन निर्गत की गयी है। उक्त गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के साथ ही राज्य में वर्तमान कोविड-19 के संक्रमण की दर को भी दृष्टिगत रखते हुए राज्य के समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों (राजकीय एवं निजी) में शैक्षणिक सत्र को पुनः सुचारू रूप से संचालित किए जाने के उद्देश्य से छात्रहित में शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त राज्य के समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों को दिनांक 01 सितम्बर, 2021 से नये प्रवेश सत्र हेतु नामांकन एवं प्रवेश प्रक्रिया (यथा स्थिति) प्रारम्भ करने तथा दिनांक 01 अक्टूबर, 2021 से नये शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ करते हुए भौतिक रूप से खोले जाने की अनुमति निर्धारित शर्तों के अधीन प्रदान की है।

उच्च शिक्षण संस्थानों के शैक्षणिक सत्र हेतु जारी गाइड लाइन

1. भौतिक रूप से कक्षायें पुनः प्रारम्भ किये जाने की अनुमति के लिये अपेक्षित तैयारी हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, यूजीसी तथा राज्य के आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा कोविड-19 से सम्बन्धित निर्गत गाइड लाइन को मार्ग दर्शक सिद्धान्त के रूप में लागू करते हुए दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा
2. समस्त शैक्षणिक गैर शैक्षणिक कार्मिकों का कोविड टीकाकरण करा लिया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।
3. महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय को खोले जाने से पूर्व उन्हें पूरी तरह से सैनेटाइज किया जाएगा, यह प्रक्रिया प्रतिदिन नियमित रूप से की जानी होगी।
4. प्रत्येक संस्थागत छात्र-छात्रा को महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर आना होगा।
5. महाविद्यालय भवन के मुख्य द्वार पर ही सैनेटाइजर हैण्डवाश धर्मल स्कैनिंग और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जानी होगी। किसी भी शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी को खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण होने पर प्राथमिक उपचार देते हुए वापस घर भेज दिया जायेगा।
6. महाविद्यालय में प्रवेश के समय मुख्य द्वार पर सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
7. छात्र-छात्राओं की भीड़ को नियन्त्रित करने के लिये महाविद्यालय में शिक्षण कार्य की समय-सारिणी इस प्रकार बनायी जायेगी। अलग-अलग समय पर विद्यार्थी महाविद्यालय में प्रवेश करें एवं छोड़ें।
8. छात्र-छात्राओं हेतु कक्षा-कक्षों में 06 फिट की दूरी पर बैठने की व्यवस्था की जायेगी।
9. महाविद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एनसीसी यूनिट कोविड-19 के फैलाव और रोकथाम के उपायों से समस्त विद्यार्थियों को जागरूक किया जायेगा।
10. शैक्षिक संस्थान द्वारा दी जाने वाली ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी पूर्व की भांति दी जाती रहेगी, प्रतिबन्ध होगा कि वे इस सम्बन्ध में कोविड-19 से सम्बन्धित गाईडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!