15.9 C
Dehradun
Thursday, November 14, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डउत्तराखंड में बारिश पहाड़ों से लेकर मैदान तक बनी आफत

उत्तराखंड में बारिश पहाड़ों से लेकर मैदान तक बनी आफत

उत्तराखंड में बारिश पहाड़ों से लेकर मैदान तक आफत बनकर टूट रही है। मंगलवार रात से जारी बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं। सड़कें मलबे से पटी हैं। जबकि कई घरों में पानी घुसने से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। प्रदेश में कई जगह सड़कें बंद होने से आवाजाही भी ठप हो गई है। केदारनाथ हाइवे सुचारू है, लेकिन बदरीनाथ हाइवे सिरोहबगड़ में बंद है। वहीं यमुनोत्री हाईवे को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उत्तरकाशी नौगांव में मंगलवार रात को हुई तेज बारिश से सौली खड्ड और  देवलसारी खड्ड में आए पानी और मलबे से भारी नुकसान हुआ है।  सौली खड्ड के उफान में एक बाइक बह गई। जबकि एक पिकअप मलबे में दब गया। यहां नगर पंचायत के दो शौचालय भी बह गए। वहीं देवलसारी खड्ड के उफान में एक पिकअप, मिक्सचर मशीन और हैंडपंप मलबे में दब गया।

वहीं  चमनी देवी और प्यारी देवी के घरों में पानी घुस गया। यमुनोत्री हाइवे के समीप जनक सिंह के आवासीय भवन के आगे का हिस्सा धंसने से यहां परिवार में खौफ है। डर के कारण किरायेदार और भवन स्वामी ने रात को ही मकान खाली कर दिया। राजस्व विभाग की टीम  मौके पर पहुंची है।

उत्तरकाशी में बरसाती गदेरे उफान पर आने से कृषि भूमि का कटाव हुआ है। मलबा आने से मोरी त्यणी, मोरी नैटवाड सांकरी,आराकोट चीवा मोटर मार्ग पर यातायात अवरुद्ध है। तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि इन मार्गों से मलबा हटाने का कार्य गतिमान है।
श्रीनगर में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे बदरीनाथ हाईवे अलग-अलग जगहों पर अवरुद्ध है। श्रीनगर से सात किलोमीटर रुद्रप्रयाग की ओर चमधार में मलबा आने से हाईवे बंद हो गया।वाहनों को श्रीनगर से खिर्सू -खेडाखाल मोटर मार्ग पर डाइवर्ट किया गया है।
उधर, जाख- डोबरा-चांटी मोटर मार्ग सिराई गांव के समीप बाधित हो गया है। यहां सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आया है। मोरी-त्यूनी मार्ग पर मलबा और बोल्डर हटाने का काम जारी है, जिससे यातायात जल्द शुरू किया जा  सका। बदरीनाथ हाईवे सिरोहबगड़ में अवरुद्ध होने से यात्रा वाहन जगह-जगह रोके गए है। चमोली से रुद्रप्रयाग तक हाईवे सुचारू है, जबकि रुद्रप्रयाग से श्रीनगर के बीच सिरोहबगड़ और चमधार में हाईवे अवरुद्ध है। दोनों जगहों पर जेसीबी मशीन के जरिए हाईवे खोलने का काम जारी है। हाईवे बंद होने से तीर्थयात्री और स्थानीय लोग परेशान हैं।
उत्तरकाशी में भारी बारिश के कारण बरसाती नाले उफान पर आने से बड़कोट के वार्ड नंबर 7 में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जबकि कई मार्ग मलबे से पटे हैं। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने त्वरित गति से सड़क मार्ग से मलबा हटाने के साथ मार्ग को आवागमन के लिए सुचारू करने के निर्देश दिए है।
जनपद रुद्रप्रयाग के मयाली घनसाली मार्ग पर बुरांशकांठा पुल, भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया है। मार्ग पर अन्य स्थानों पर भी मलबा आने से मार्ग बुरांशकांठा के समीप पूर्णतया बाधित हो चुका है। तिलवाड़ा व मयाली से इस मार्ग पर जाने वाले वाहनों को सुरक्षित स्थानो पर रोका जा रहा है।
यमुनोत्री हाईवे के पास लगातार गिर रहे बोल्डर से लोग भयभीत हैं। इधर नगर पालिका क्षेत्र में नालियां बंद होने से सड़कों पर जलभराव हो गया है।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!