11.3 C
Dehradun
Saturday, April 27, 2024
Homeगैजेट्सहोली पर Vivo Y33T का नया कलर वेरियंट लॉन्च, जानें कीमत और...

होली पर Vivo Y33T का नया कलर वेरियंट लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

वीवो इंडिया ने इसी साल जनवरी में Vivo Y33T को भारत में लॉन्च किया था। फोन अभी तक मिडडे ड्रीम और मिरर ब्लैक कलर में उपलब्ध था लेकिन अब Vivo Y33T को स्टेरी गोल्ड कलर में भी पेश कर दिया गया है।

Vivo Y33T अब तीन कलर वेरियंट मिडडे ड्रीम, मिरर ब्लैक और स्टेरी गोल्ड में खरीदा जा सकेगा। Vivo Y33T में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है।

Vivo Y33T की कीमत
Vivo Y33T की कीमत 18,990 रुपये रखी गई है और फोन को एक ही वेरियंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। नए कलर वेरियंट की कीमत नई नहीं है। फोन की बिक्री अमेजन, फ्लिपकार्ट और वीवो के स्टोर से हो रही है।

ivo Y33T की स्पेसिफिकेशन
Vivo Y33T में FunTouch OS 12 है। इसके अलावा इस फोन में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसके साथ 4 जीबी एक्सटेंडेड रैम की भी सुविधा है।

Vivo Y33T का कैमरा
Vivo Y33T में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए वीवो के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Vivo Y33T की बैटरी
वीवो के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, FM रेडियो और USB टाईप-सी पोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 182 ग्राम है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!