वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो! सामने पहाड़ हो सिंह की दहाड़ हो तुम निडर डरो नहीं तुम निडर डटो वहीं
कवि द्वारिका प्रसाद जी की इन पंक्तियों के साथ ही आज राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा इकाई कीर्तिनगर की 25 अगस्त को विधानसभा घेराव हेतु बैठक आयोजित की गई।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष संदीप मैठाणी द्वारा सभी सम्मानित ऊर्जावान सदस्यों से अनुरोध किया है की प्रदेश कार्यकरिणी के आह्वान पर दिनांक 25 अगस्त 2021 को राज्य के समस्त कर्मचारियों के द्वारा अपने सुखद भविष्य हेतु व अपने संवैधानिक अधिकार पुरानी पेंशन बहाली के लिए विधानसभा घेराव हेतु देहरादून पहुंचे।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा करेगा विधानसभा घेराव
ब्लॉक महामंत्री संजीव चौहान द्वारा ब्लॉक के सभी विभागों के सम्मानित सदस्यों से निवेदन किया है की 25 अगस्त को अधिक से अधिक संख्या में विधानसभा घेराव हेतु देहरादून पहुंचकर अपने सुखद भविष्य और पुरानी पेंशन बहाली हेतु अपना पूर्ण सहयोग देने का कष्ट करेंगे।
जिला उपाध्यक्ष राजीव उनियाल ने जिले के साथ साथ ब्लॉक के समस्त कार्मिकों से निवेदन किया है 25 अगस्त का दिन होगा, पुरानी पेंशन बहाली हेतु हम सब का संघर्ष होगा। कहा की अधिक से अधिक साथी अपने सुखद भविष्य हेतु इस पेंशन बहाली कार्यक्रम मे जरूर प्रतिभाग करें। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक सतीश बलूनी, रमेश नेगी, बलबीर सिंह, दीपक मियां, विनय रावत आदि साथीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया।