ब्लॉक कोट के कांडा स्थित मंजू घोषेश्वर महादेव मंदिर में इस बार कांडा मेला दीपावली के अगले दिन के बजाय एक दिन बाद आज से शुरू हो गया। यह मेला 27 अक्तूबर तक चलेगा। मजीन कांडा सेवा समिति के अनुसार दीपावली के अगले दिन सूर्यग्रहण के कारण मेला एक दिन आगे खिसका है।
श्रीनगर से करीब 13 किलोमीटर दूर बिल्वकेदार-देलचौरी मार्ग पर स्थित कांडा में दीपावली के अगले दिन बलराज पर्व और भाई दूज के दिन मंजूघोष मेला लगता है जिसे स्थानीय लोग छोटा कांडा और बड़ा कांडा मेला कहते हैं। कांडा गांव में मंजूघोष, महाकाली व मंजूदेवी मंदिर स्थित हैं। इस मेले में दूर दराज से श्रद्धालु निशाण लेकर पहुंचते हैं।
मजीन कांडा सेवा समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट ने बताया कि 24 अक्तूबर को दीपावली है। परंपरानुसार दीपावली के अगले दिन यानी 25 अक्तूबर से मेला शुरू होना था लेकिन 25 अक्तूबर को सूर्यग्रहण लग रहा है। शाम तक सूर्यग्रहण रहेगा। इसलिए मेला एक दिन बाद भाईदूज पर्व से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि 26 अक्तूबर को छोटा कांडा और 27 अक्तूबर को बड़ा कांडा मेला होगा।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3410627245875310&id=100002585432498