ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंतगाव के समीप कार दुर्घटना में पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट घायल हो गए हैं। उन्हें देवप्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां से उन्हें एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि वह हरिद्वार से कीर्तिनगर आ रहे थे। तभी रास्ते में पंतगाव में कार का टायर फटने से दुर्घटना हो गई। उनके साथ कार में 3 लोग सवार थे। उनके साथ कार में सवार तीन लोगों मनोज भट्ट, कमल राणा और लक्ष्मण बागड़ी को देवप्रयाग सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।