रंगों के पर्व होली से पूर्व सप्रसिद्ध लोकगायक गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी ने आज होली पर आधारित अपना स्वरचित नया गीत होरि का खिलाडी लांच किया। यूट्यूब एवं सोशल मीडिया पर यह गीत खूब धमाल मचा रहा है।
गीत: होरि का खिलाड़ी, गायक: नरेंद्र सिंह नेगी, अंजलि खरे, गीत और रचना: नरेंद्र सिंह नेगी, विशेषता: आकाश नेगी, शालिनी सुंदरियाल, संगीत: विनोद चौहान, ताल: सुभाष पांडे, रिकॉर्डिस्ट: पवन गुसाईं (केदार स्टूडियो), ड्रेस डिजाइनर: उषा नेगी, प्रबंधन: शैलेंद्र पटवाल, अंकित सेनवाल, छायांकन और संपादन: गोविंद नेगी, निर्देशक: सोहन चौहान, निर्माता: कविलास नेगी, लेबल: नरेंद्र सिंह नेगी, आधिकारिक विशेष धन्यवाद: राजू गुसाईं, हिमांशु नेगी, शुधांशु नेगी नृत्य समूह: अनिल, संजू, रोहित, मैंडी, गौरव, सतीश ओलिवर, मानसी राणा और चांदनी।