17.2 C
Dehradun
Friday, January 17, 2025
Homeएंटरटेनमेंटयूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा जागर सम्राट प्रीतम का नया गीत...

यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा जागर सम्राट प्रीतम का नया गीत ‘सुरमा’

प्रसिद्ध लोकगायक पद्मश्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण का अभी हाल ही में रिलीज हुआ गढ़वाली गीत सुरमा यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है। यूट्यूब पर अभी तक इस गीत को साढ़े छह लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

सुरमा गीत को स्वर/गीत/संगीत प्रीतम भरतवाण ने दिया है, जबकि इसमें अभिनय अजय सोलंकी एवं मिनी उनियाल द्वारा प्रमुख रूप से किया गया है। संगीत संयोजन पवन गुसाईं (केदार स्टूडियो), रिदम सुभाष पाण्डे, मेकअप क्रिस्टी नेगी, कोरियोग्राफर सेण्डी गुसाईं, सिनेमेटोग्राफी/एडिटिंग गोविन्द नेगी, डाइरेक्टर सोहन चैहान एवं इसके निर्माता कमल जोशी हैं।

इस गीत के डान्स ग्रुप में संजय कोठियाल, आशीष चंटू, पवन, परु राणा, राहुल मेहरा, सुनील हेंडसम, आयुषी शर्मा, आयुषी भण्डारी, तनु भण्डारी शामिल हैं। इस गीत के प्रोडक्शन टीम में गौरव रावत एवं राज और इसमें सहयोग करने वालों में प्रेम बुटोला, मोन्टू रावत, समस्त ग्रामवासी लोल्टी हिमालय दर्शन होम स्टे, तलवाड़ी (चमोली), दून बलूनी स्पोर्ट्स अकेडमी देहरादून प्रमुख रूप से शामिल हैं।

आप भी लें इस खूबसूरत गीत का आनंद

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!