जीआईसी मथकुड़ी का मामला, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
नई टिहरी। भिलंगना ब्लाक की हिंदाव पट्टी के जीआईसी मथकुड़ी सैण में असामाजिक तत्वों ने शराब ने नशे में धुत होकर शिक्षकों के साथ गाली-गलौच और मारपीट की है। शिक्षक ने पुलिस को तहरीर देकर अभियुक्तों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर मिलने के बाद सोमवार को पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जीआईसी मथकुड़ी सैण में कार्यरत शिक्षक प्रदीप ने घनसाली थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार को वह कालेज में कक्षा 9 के छात्रों का पंजीकरण फार्म भर रहे थे।
दोपहर करीब पौने चार बजे लंच करने के बाद सहायक अध्यापक प्रदीप और सुमन के कालेज में पहुंचे। इस दौरान शराब के नशे में धुत सुनील पुत्र खुशाल सिंह निवासी ग्राम पंगरियाणा दो अन्य युवकों के साथ कालेज में आ धमके और गाली-गलौच कर शिक्षक प्रदीप के साथ मारपीट कर कालेज में रखा फर्नीचर भी तोडऩे लगे और पंजीकरण फार्म फाड़ दिए।
यही नहीं शराबियों ने पत्थरों से भी शिक्षक पर जानलेवा करने का प्रयास किया। इस बीच शिक्षक सुमन बीच-बचाव करने लगे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। शोर शराबा होने पर कालेज के अन्य शिक्षक भी वहां पहुंचे तो शराबियों ने उनके साथ भी गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
जिससे शिक्षक खासे भयभीत हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह ने कहा कि शिक्षक की ओर से सुनील के खिलाफ तहरीर मिली है। पुलिस को मौके पर भेजा गया है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।