24 C
Dehradun
Tuesday, September 10, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डटिहरीटिहरी: तारकोल की चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा

टिहरी: तारकोल की चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा

नई टिहरी। टिहरी पुलिस ने तारकोल की चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। तीन अलग-अलग घटनाओं में यूपी के सहारपुर का यह सात सदस्यीय गैंग अब तक 35 ड्रम कोलतार के चोरी कर चुका है। जिनकी बाजार में कीमत साढ़े 3 लाख रूपये आंकी जा रही है। आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।


सोमवार को एएसपी राजन सिंह ने बताया कि कोतवाली नई टिहरी में 4 अक्तूबर को केंद्र सिंह चौहान निवासी बुड़ोगी नई टिहरी ने तहरीर दी कि उनकी फर्म को बुडोगी मार्ग के डामरीकरण का ठेका मिला है।

3 अक्तूबर की रात को अज्ञात चोरों ने उनके भंडाराण केंद्र बुडोगी से 14 ड्रम तारकोल चोरी कर लिए हैं। जबकि 10 अक्तूबर को ठेकेदार सुरेश डोभाल पुत्र कुलानंद डोभाल निवासी मॉडल हाउस नई टिहरी ने कोतवाली में तहरीर दी कि सड़क निर्माण के लिए ढुंगीधार-जिला पंचायत मोटर पर उनके तारकोल के 11 ड्रम अज्ञात ने चोरी कर दिए हैं।

तीसरा मामला रूद्रप्रयाग जिले का है, जहां से 10 ड्रम तारकोल के चोरी होने का केस दर्ज हुआ। बताया कि चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एसएसपी तृप्ति भट्ट ने एसएसपी और कोतवाल देवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

टीम ने सीसीटवी फुटेज और गहन सुरागरसी-पतारसी करते हुए अमित पुत्र चंद्रभान, शुभम पुत्र रमेश, विश्वास कुमार पुत्र ब्रह्मपाल, सोनू कुमार पुत्र रमेश चंद्र, छोटू कुमार पत्र बुद्धू सिंह, मुकेश पुत्र ब्रह्म सिंह और मनोज पुत्र राजकुमार सभी निवासी सहारनपुर यूपी को रविवार रात को रानीचौरी-गजा मोटर मार्ग पर 3 पिकअप वाहनों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम में एसआई योगेश खुमरियाल, सचिन पुंडीर, योगेंद्र चौहान, संदीप, सुनील, राकेश, हिमांशु चौधरी शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!