24.5 C
Dehradun
Wednesday, April 30, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डCAG Report: उत्तराखंड कर्मकार बोर्ड नहीं, घोटाला बोर्ड कहिये जनाब

CAG Report: उत्तराखंड कर्मकार बोर्ड नहीं, घोटाला बोर्ड कहिये जनाब

उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में भारी अनियमिताएं सामने आई हैं। एक तो केंद्रीय मंत्रालय के आदेश के विरुद्ध बोर्ड ने घरेलू सामान खरीदे, ऊपर से उनमें से साइकिल और टूलकिट कहां गईं, पता ही नहीं चला। कोविडकाल में अपात्र लोगों को राशन किट बांटने से लेकर विवाह योजना के लिए नियम विरुद्ध 7.19 करोड़ रुपये बांट दिए गए।

31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष की कैग की रिपोर्ट में कर्मकार बोर्ड में हुए घोटालों का पर्दाफाश हो गया है। यहां टूलकिट, साइकिल और राशनकिट अपात्र लोगों को बांट दी गईं। श्रमिकों की बेटियों या महिला श्रमिक के विवाह के लिए 51,000 रुपये आर्थिक सहायता का नियम तोड़कर बोर्ड ने राशि एक लाख रुपये कर दी और दिसंबर 2018 से नवंबर 2021 तक 1468 लाभार्थियों को 7.19 करोड़ रुपये ज्यादा बांट दिए। इनकी पात्रता भी सुनिश्चित नहीं की गई।

नियमानुसार श्रमिक की मृत्यु के 60 दिन के भीतर मुआवजा देना चाहिए, लेकिन देहरादून व ऊधमसिंह नगर में औसत समय 140 दिन पाया गया। प्रसूति योजना के तहत मातृत्व लाभ नियम विरुद्ध 10,000 से बढ़ाकर 15,000 व 25,000 रुपये करते हुए 225 मामलों में 19.75 लाख अधिक भुगतान किया गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर बोर्ड ने गैर पंजीकृत 5,47,274 लाभार्थियों को 215 करोड़ का लाभ दे दिया। डीबीटी ढांचे का भी उपयोग नहीं किया गया।

आईटी कंपनी से खरीदीं 33 करोड़ की साइकिलें, कहां गईं…पता नहीं
कर्मकार बोर्ड के अफसरों ने 2018-22 के बीच 32.78 करोड़ की 83,560 साइकिलें आईटी कंपनी से खरीद लीं, जिन्हें आईटी सेवाओं के लिए सूचीबद्ध किया गया था। देहरादून जिले में 37,665 साइकिलों की आपूर्ति की गई थी, लेकिन इनमें से केवल 6020 ही प्राप्त और वितरित की गईं। बाकी कहां गई, पता नहीं चला। ऊधमसिंह नगर में 216 श्रमिकों को दो बार, 28 लाभार्थियों को तीन बार, छह लाभार्थियों को चार बार साइकिलें बांट दी गईं। मंत्रालय ने 25 मार्च 2021 को जो आदेश दिया था, उसके खिलाफ बोर्ड ने 20,053 कंबल बांट दिए।

दूसरी आईटी कंपनी से खरीदीं 22,255 टूल किट भी गायब
कर्मकार बोर्ड ने दूसरी आईटी कंपनी टीसीआईएल से 33.23 करोड़ मूल्य की टूल किट खरीदीं। यह कंपनी यहां आईटी सेवाओं के लिए सूचीबद्ध की गई थी। कैग जांच में पाया गया कि देहरादून में 22,426 टूल किटों की आपूर्ति की गई थी, जिनमें से 171 ही वितरित की गईं। बाकी 22426 कहां गईं, पता नहीं चल पाया। लाभार्थियों से रसीद भी नहीं ली गई।

 

कोविडकाल में राशन किट बांटने में अंधेरगर्दी

बोर्ड ने कोविडकाल में मई 2020 में आदेश जारी किया था कि पंजीकृत श्रमिकों को डोर-टू-डोर राशन किट बांटी जाएगी। 9.36 करोड़ कीमत की 75,000 किट खरीदी गईं। यह उन्हें बांट दी गईं जो यहां पंजीकृत ही नहीं थे। कैग ने इस बात पर भी सवाल उठाए हैं कि आईटी सेवाओं वाली कंपनी आईटीआई लिमिटेड से ही 53.58 करोड़ की कुल राशन किट खरीदी गईं। इस पर कंपनी ने नियम विरुद्ध 3.51 करोड़ सेंटेज शुल्क का दावा भी किया।

कमाया नहीं, बिना अनुमति लुटाया
निर्माण कार्यों का पंजीकरण नहीं किया, जिससे बोर्ड को पंजीकरण शुल्क की 88.27 लाख रुपये की हानि हुई। 2017-18 और 2021-22 के बीच अनुमापित प्राप्ति व व्यय दिखाते हुए बजट तैयार और प्रस्तुत नहीं किया। इसके बावजूद बोर्ड ने सरकार की स्वीकृति के बिना इस अवधि के दौरान 607.09 करोड़ खर्च कर दिए। 15,381 भवन योजनाओं से 13.04 करोड़ कम उपकर वसूल किया गया। कार्यस्थलों पर श्रमिकों स्वास्थ्य और सुरक्षा मानदंडों को लागू करने में बोर्ड पूरी तरह से विफल साबित हुआ है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!