15 C
Dehradun
Wednesday, November 19, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डउधमसिंह नगररिटायर्ड इंस्पेक्टर से 60 लाख ठगने वाला फर्जी CBI अफसर गिरफ्तार

रिटायर्ड इंस्पेक्टर से 60 लाख ठगने वाला फर्जी CBI अफसर गिरफ्तार

रुद्रपुर साइबर थाना पुलिस ने बीएसएफ के रिटायर्ड इंस्पेक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 60 लाख रुपये हड़पने वाले फर्जी सीबीआई अधिकारी को हरियाणा के गुड़गांव गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने रिटायर्ड इंस्पेक्टर को व्हाट्सएप कॉल कर मनी लांड्रिंग में फंसाने का डर दिखाकर 16 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि नैनीताल जिले के बेतालघाट निवासी सेवानिवृत्त बीएसएफ इंस्पेटर ने बीते जुलाई में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया था। उनका कहना था कि उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया था।
कॉलर ने खुद को महाराष्ट्र साइबर क्राइम और सीबीआई का अधिकारी बताया था। कॉलर ने उनके नाम पर खुले बैंक खाते में मनी लांड्रिंग से 68 करोड़ रुपये का लेनदेन होने की बात कही थी। इसके बाद उनके सभी बैंक खातों, संपत्ति का सत्यापन करने के लिए व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया गया। उनको डिजिटल अरेस्ट करते हुए 16 दिनों में विभिन्न खातों में 60 लाख रुपये ट्रांसफर कराए गए थे।
इस मामले में केस दर्ज करने के बाद टीम ने दस्तावेजों की जांच की और आरोपी को चिह्नित किया था। शुक्रवार को इंस्पेक्टर अरुण कुमार की अगुवाई वाली टीम ने ग्राम गोहाना, रजियावास, थाना जेवाजा, जिला अजमेर, राजस्थान निवासी कमल सिंह को न्यू कॉलोनी गुडगांव हरियाणा से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक मोबाइल फोन व दो सिम कार्ड बरामद हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!