उत्तरकाशी। यहां गंगोत्री राजमार्ग पर बीती बुद्धवार देर रात्रि रमोला गांव के पास एक डम्पर के खाई में गिर जाने से एक की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया। सीएचसी चिन्यालीसौड़ में घायल चालक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि को रमोला गांव के पास एक डम्पर खाई में जा गिरा। इसके बाद दुर्घटना में एक घायल को 108 सेवा के जरिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि यह हादसा बुधवार रात लगभग 11 बजे हुआ। हादसे में बबलू पुत्र मन बहादुर, उम्र 19 वर्ष, मूल निवासी नेपाल, हाल निवास चिन्यालीसौड़ की मौत हो गई और पंकज, निवासी पुरोला (वाहन चालक) घायल हो गया।
कार और ट्रक की भीषण टक्कर में सीपीयू प्रभारी की मौत
काशीपुर। यहां कुंडेश्वरी रोड पर बुधवार देर रात हुई कार और ट्रक की भीषण टक्कर में सिटी पेट्रोलिंग यूनिट (सीपीयू) के प्रभारी पवन भारद्वाज की मौत हो गई। वह तीन साल से काशीपुर सीपीयू में तैनात थे।
40 वर्षीय एसआई पवन कुमार भारद्वाज मूलरूप से कोटद्वार के शिवपुरी के रहने वाले थे। तीन साल पहले उनकी तैनाती काशीपुर सीपीयू में हुई थी। इस समय वह आईआईएम स्थित बैरक में रहा करते थे। बुधवार देर रात लगभग साढ़े दस बजे वह अपनी कार संख्या यूके 18 के 7664 से काशीपुर बाजार से बैरक की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान कुंडेश्वरी रोड पर सामने से आ रहे ट्रक संख्या यूपी 38 टी 1649 से उनकी कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। ट्रक और कार की इस जबरदस्त टक्कर में कार सिकुड़ गई और लॉक हो गई। पवन का शव निकालने के लिए क्रेन को मौके पर बुलाया गया।