11.3 C
Dehradun
Friday, May 3, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डइस सर्दी, लाएं बदलाव : अपने अनुपयोगी गरम कपड़े जरूरतमंद लोगों को...

इस सर्दी, लाएं बदलाव : अपने अनुपयोगी गरम कपड़े जरूरतमंद लोगों को भेंट करें

देहरादून दिनांक 03 जनवरी 2024, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अनुभव पहल पर जिला प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस भी जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म कपड़े एकत्रित किये जा रहे हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि बढ़ती सर्दियों के कारण कई लोगो को गरम कपड़ों की उपलब्धत ना होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन देहरादून द्वारा एक कदम बढ़ाया गया है, जिसको आप सभी के सहयोग से सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने जनपदवासियों से अनुरोध कि अपने अनुपयोगी गरम कपड़े जरूरतमंद लोगों को भेंट करें। उन्होंने कहा कि गरम कपड़े भेंट करने के लिए 18001802525 पर संपर्क कर अपना पता बताएं और टीम दिए गए पते पर पंहुचकर कपड़े प्राप्त करेंगी। या स्वयं भी देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बस या देहरादून स्मार्ट सिटी ऑफिस, सात्विक टावर, कौलागढ़ रोड, देहरादून में कपड़े भेंट कर सकते हैं। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से अनुरोध किया कि अपने अनुपयोगी गर्म कपड़े जरूरतमदों के लिए भेंटकर जिला प्रशासन का सहयोग करें।

जिला प्रशासन द्वारा भेंट किये गए कपड़ों को जरूरतमंदो तक पंहुचाया जा रहा है। जिलाधिकारी की पहल पर पिछले वर्ष भी यह अभियान चलाया था, जिसमें जनपवासियों के सहयोग से 10 हजार से भी अधिक कपड़े जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं, पुरूषों, दिव्यांगजनों एवं वृद्धतजनों तक पंहुचाए गए।

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अनुरोध किया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन की इस मुहिम को सहयोग करते हुए जरूरतमंद लोगों तक कपड़े पंहुचाने के लिए अपने अनुपयोगी कपड़े भेंट करें, जो आपके लिए अनुपयोगी है वह किसी के लिए उपयोगी हो सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!