उत्तराखंड रजत जयंती उत्सव पर शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को दून तैयार है। एफआरआई में मुख्य आयोजन होगा तो पुलिस ने इसके आसपास जीरो जोन भी घोषित किया है। इसके अलावा शहर में रूट डायवर्ट किया गया है। वहीं, रजत जयंती उत्सव और पीएम के आगमन को जगह-जगह होर्डिंग लगाकर सजाया गया है।
वहीं, सरकारी भवनों पर भी रंग बिरंगी लाइट लगाकर भव्य रूप दिया गया है।उत्तराखंड रजत जयंती पर रविवार का दिन दून के साथ ही पूरे उत्तराखंड के लिए खास रहेगा। चूंकि दून में मुख्य आयोजन होगा और करीब एक लाख लोग भी इसके साक्षी बनेंगे। इसके लिए शनिवार की शाम तैयारियों को भी अंतिम रूप दे दिया गया।

