उत्तराखण्ड में आज हुई विधानसभा 2022 की मतगणना में एक बार फिर भाजपा सरकार बनने की ओर अग्रसर है। इस चुनाव में जनता ने जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी को बाहर का रास्ता दिखा दिया, वहीं कांग्रेस की ओर से सीएम के दावेदार पूर्व सीएम हरीश रावत एवं आप पार्टी के सीएम दावेदार कर्नल अजय कोठियाल को भी नकार दिया।
Uttarakhand Election Result : भाजपा 48 सीटों पर आगे, सीएम धामी चुनाव हारे, सुबोध उनियाल जीते
अभी तक जो रूझान सामने आ रहे हैं उसके अनुसार सत्ताधारी भाजपा फिर से सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। उत्तराखण्ड के इतिहास में पहली बार कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में आती दिखाई दे रही है। हालांकि सत्तारूढ़ भाजपा के पास अभी यह यक्ष प्रश्न खड़ा है कि प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा!
उत्तराखंड: लोहाघाट सीट पर 10 साल बाद कांग्रेस की वापसी
हालांकि सूत्रों की मानें तो उत्तराखण्ड के नये सीएम के लिए पार्टी हाईकमान जिन नामों पर चर्चा कर रही है उनमें सबसे प्रबल दावेदार अनिल बलूनी बताए जा रहे हैं। हालांकि इस सूचि में ऋतु खण्डूड़ी, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, अजय भट्ट के भी नाम शामिल बताए जा रहे हैं।