Home हमारा उत्तराखण्ड उत्तराखंड: 7 आईएएस एवं 2 पीसीएस के तबादले, डीएम बदले

उत्तराखंड: 7 आईएएस एवं 2 पीसीएस के तबादले, डीएम बदले

0
2163

उत्तराखंड शासन ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की संस्तुति पर आज 7 IAS और 2 PCS अफसरों को तबादलों और फेरबदल के दायरे में लेने के साथ ही 3 जिलों के डीएम भी बदल दिए। नैनीताल के डीएम धिराज गर्ब्याल का कद बढ़ाते हुए उनको KMVN के एमडी का भी जिम्मा सौंप दिया। मनुज गोयल को देहरादून का नगर आयुक्त बनाया गया।

पीसीएस अफसरों में हेमंत कुमार वर्मा को चमोली के ADM से हटा के चंपावत का ADM और शिव चरण द्विवेदी को चंपावत के ADM से हटा के चमोली का ADM बनाया गया है। कार्मिक सचिव शैलेश बगौली ने आदेश जारी कर दिए हैं।

No comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!