यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लि.) के मुख्य अभियंता वितरण रुद्रपुर और वर्तमान में पिटकुल में परियोजना निदेशक के पद पर तैनात नीरज टम्टा ( 55) को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उनके निधन से ऊर्जा निगम, पिटकुल में शोक की लहर है। बताया जा रहा कि काम का दबाव और घर की समस्या के कारण वह कुछ समय से परेशान चल रहे थे। हालांकि, लोकपक्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है।
मिली जानकारी के अनुसार नीरज टम्टा यूपीसीएल में मुख्य अभियंता वितरण के पद पर रुद्रपुर में तैनात थे। नवम्बर 2022 में पिटकुल में खाली चल रहे निदेशक प्रोजेक्ट के पद पर ऊर्जा विभाग द्वारा अतिरिक्त प्रभार के रूप में टम्टा को पिटकुल के निदेशक (परियोजना) का दायित्व भी सौंप दिया था। इससे उनके ऊपर काम का दबाव बढ़ गया था। इंजीनियर टम्टा मृदुभाषी और ईमानदार छवि के अधिकारी बताए जाते हैं।