टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आज कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक में पदक हासिल किया है। जर्मनी के खिलाफ मुकाबले में 1-3 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की और 5-4 से मुकाबला अपने नाम किया। भारत की तरफ से सिमरनजीत सिंह ने दो जबकि रुपिंदर, हार्दिक और हरमनप्रीत ने एक-एक गोल दागे।
भारतीय टीम ने आज हुए मैच में जर्मनी को 5-4 से मात दी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस जीत पर पूरी टीम को बधाई दी है।