नई टिहरी। राड्स संस्था के शराब नहीं संस्कार अभियान के तहत टिहरी विधानसभा क्षेत्र में तीन परिवारों ने अपने पुत्रियों की शादी और मेहंदी समारोह में शराब का बहिष्कार कर समाज को संदेश दिया है। नई टिहरी में न्यू टिहरी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने अपनी पुत्री तनुजा की मेहंदी में मेहमानों को उड़द की दाल की पकौड़ी और लड्डू खिलाकर शराब का बहिष्कार किया।
राड्स संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने बताया कि नशा और शराब के खिलाफ उनकी संस्था लंबे समय से अभियान चलाए हुए है। जो परिवार अपने यहां शादी, मुंडन सहित अन्य समारोह में शराब का बहिष्कार कर रहे हैं उन्हें संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र, बारातियों की एक समय की पिठाईं और बुरांश का जूस देकर हौसलाफजाई करते हैं।
बताया कि बुधवार को नई टिहरी निवासी पत्रकार गोविंद बिष्ट की पुत्री तनुजा प, चंबा ब्लॉक के सिलोगी गांव निवासी दिलवबर सिंह रावत की पुत्री स्वाति और चंबा शहर में स्व. राजेंद्र डबराल की पुत्री सुनीता की मेहंदी में मेहमानों को शराब के बदले लजीज व्यंजन परोसे गए।
संस्था ने तीनों परिवारों को प्रशस्ति पत्र और बारातियों के लिए पिठाईं का शगुन भेंट किया। बताया कि सभी ने अपने कार्ड के बाहर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ’ और शादी में शराब वर्जित का स्लोगन छपाया हुआ था।
इस मौके पर प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल, मैत्री संस्था ऋषिकेश की अध्यक्ष कुसुम जोशी, जलमा बिष्ट, वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक रश्मि बिष्ट, कुंभीबाला भट्ट, आशा रावत, शशिभूषण भट्ट, रघुभाई जरधारी, सुभाष सकलानी, बचन सिंह रावत, गुड्डी रावत, बिजोरा देवी, राजेंद्र सिंह, सोबन सिंह, कमल सिंह, विनोद सिंह मौजूद थे।