टिहरी। दिनांक 29 अगस्त, 2023
जिला आपदा परिचालन केंद्र को समय लगभग 5.30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि जाखणीधार क्षेत्र में लामरीधार-पालकोट मार्ग पर एक मैक्स सवारी छोड़कर वापस निरालीधार जा रही थी, जिसमें तीन लोग सवार थे, अचानक लगभग 100 मीटर नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। राजस्व विभाग, पुलिस फोर्स, 108, स्वास्थ्य टीम, SDRF द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया गया।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन संख्या UK 09TA 0071 में चालक भीम सिंह पुत्र स्व. करण सिंह निवासी ग्राम पालकोट हिंडोलाखाल उम्र 47 वर्ष, हरीश मिस्त्री पुत्र खुनु मिस्त्री निवासी ग्राम सुनाली हिंडोलाखाल उम्र 34 वर्ष की मृत्यु हो गई तथा घायल बुद्धि प्रकाश पुत्र स्व. भोला दत्त बिजलवान निवासी ग्राम लोणता हिंडोलाखाल उम्र 51 वर्ष को उपचारार्थ सीएचसी हिंडोलाखाल ले जाया गया, घायल के बेक साइड में फ्रेक्चर है तथा श्रीनगर बेस हॉस्पिटल रैफर किया जा रहा है।
——————————————–
टिहरी। आज दिनांक 29.08.23 की सांय लगभग 5:30 बजे जाखणीधार क्षेत्र में लामरीधार-पालकोट मार्ग पर एक मैक्स वाहन संख्या UK 09TA 0071 सवारी छोड़कर वापस निरालीधार जा रही थी, जिसमें तीन लोग सवार थे, अचानक लगभग 100 मीटर नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चालक भीम सिंह पुत्र स्व0 करण सिंह निवासी ग्राम पालकोट हिंडोलाखाल उम्र 47 वर्ष हरीश मिस्त्री पुत्र खुनु मिस्त्री निवासी ग्राम सुनाली हिंडोलाखाल उम्र 34 वर्ष मृत्यु हो गई तथा बुद्धि प्रकाश पुत्र स्वर्गीय भोला दत्त बिजलवान निवासी ग्राम लोनता हिंडोलाखाल उम्र 51 वर्ष घायल हो गया है। घायल को सीएचसी हिंडोलाखाल भिजवाया गया।
टिहरी जिले के अंजनीसेन क्षेत्र में लामरीधार-पालकोट मार्ग पर एक मैक्स वाहन सड़क से नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त। राजस्व, पुलिस फोर्स, 108, स्वास्थ्य टीम रवाना। वाहन में 3 व्यक्ति बताए गए हैं।
वाहन में कुल 03 ब्यक्ति सवार थे। जिसमें 02 घटनास्थल पर मृतक। 01 गंभीर घायल को chc हिंडोलाखाल ले जाया जा रहा है।