टिहरी। यहां देहरादून से लापता चल रही कार और दो लोग आज नैनबाग के पास उनकी कार खाई में मिली। आज दिनांक प्राप्त सूचना कि कोई वाहन मरोड़ बैंड नैनबाग से लगभग दो-तीन किलोमीटर आगे जमुना नदी में नीचे खाई में गिरा हुआ है। मौके पर पाया कि वाहन के टूटे हुए शीशे लाइट आदि दिखाई दिये। वाहन संख्या uk08 AY 1973 दुर्घटनाग्रस्त हालत में पड़ा मिला, जिसमें दो व्यक्ति मृत अवस्था में मिले हैं।
इस संबंध में जनपद देहरादून से गुमशुदा होने संबंधी सूचना प्राप्त हुई। गुमशुदाे परिजन भी मौके पर मौजूद हैं।
विवरण गुमशुदा /मृतक 1-विजय वालिया पुत्र रामचंद्र वालिया उम्र लगभग 53 वर्ष निवासी- ग्राम सेवला कल पटेल नगर देहरादून,2- पवन कुमार पुत्र रतन सिंह उम्र 67 वर्ष लगभग निवासी-जगजीतपुर कनखल हरिद्वार वाहन संख्या यूके 08 Ay 1973 kiya सोनेट की जानकारी प्राप्त हुई जो मौके पर परिजनों द्वारा दी गई , मौके पर राजस्व व पुलिस टीम मौजूद है। एसडीआरएफ टीम बड़कोट उत्तरकाशी से रवाना है।