11.3 C
Dehradun
Thursday, April 25, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डटिहरीराफ्टिंग करने वालों को सुरक्षा हेतु मिलेगी एंबुलेंसः सुबोध उनियाल

राफ्टिंग करने वालों को सुरक्षा हेतु मिलेगी एंबुलेंसः सुबोध उनियाल

नरेंद्रनगर। गंगा में राफ्टिंग के दौरान सुरक्षा सुविधा मुहैया कराने हेतु पर्यटकों को एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे राफ्टिंग के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा।

शनिवार को नरेंद्रनगर तहसील सभागार में राफ्टिंग कारोबारियों और पर्यटन अधिकारियों के संग आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण साहसिक खेलों की गतिविधियां पूर्ण रूप से बंद हैं। इससे राफ्टिंग कारोबारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए साहसिक खेल गंगा में राफ्टिंग को खोलने का निर्णय लिया गया है। बताया कि बैठक में जीएनआर कमेटी(गंगा नदी रोटेशन समिति) को राफ्टिंग के दौरान सुरक्षा हेतु एक एंबुलेंस देने के लिए निर्देशित किया गया है।

बताया कि बैठक में जीएनआर कमेटी के बीते वर्षों के आय-व्यय के ब्यौरों के बारे में भी चर्चा की गई। मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष मुनिकीेरेती-ढालवाला रोशन रतूड़ी, नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्रनगर राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी, कर निरीक्षक मुनिकीरेती पालिका अनुराधा गोयल, क्रेजी फेडरेशन अध्यक्ष मनीष डिमरी, गंगा नदी राफ्टिंग रोटेशन समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!