23.2 C
Dehradun
Sunday, October 6, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डराजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड ने भरी हुंकार, विभिन्न मांगों को क्रमिक अनशन...

राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड ने भरी हुंकार, विभिन्न मांगों को क्रमिक अनशन शुरू

राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड ने प्रधानाचार्य के पदों को सीमित विभागीय सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने एवं प्रधानाचार्य के पदों को शत प्रतिशत वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति के माध्यम से भरने एवं सभी स्तरों की पदोन्नति करने के लिए शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा में आंदोलन के तहत आज से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है।

सीधी भर्ती निरस्त किए जाने की मांग को लेकर राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षा निदेशालय देहरादून में आज से क्रमिक अनशन शुरू हो गया है। आज क्रमिक अनशन पर नैनीताल देहरादून एवं रुद्रप्रयाग के पदाधिकारी बैठे हैं उनके समर्थन में सैकड़ो शिक्षक शिक्षा निदेशालय पर सुबह से ही धरना प्रदर्शन शुरू कर चुके हैं।

धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा हम किसी भी कीमत पर इस भर्ती को होने नहीं देंगे अगर सरकार अपनी जिद पर आएगी तो हम परीक्षा केंद्रों पर दो दिन पूर्व से ही धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे ।सरकार को इस बात को समझ लेना चाहिए कि पृथक उत्तराखंड की लड़ाई के निर्णायक सिपाही रहे हैं। कर्मचारी शिक्षकों के बलबूते ही यह उत्तराखंड राज्य प्राप्त हुआ है। अगर आज हमारे साथ किसी भी प्रकार की नाइंसाफी करने की कोशिश की गई तो इसको किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा शिक्षा मंत्री लगातार जिस तरह से गुमराह करने वाले बयान दे रहे हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है विभाग के अधिकारियों समेत सभी को समझ लेना चाहिए कि राजकीय शिक्षक संघ अब अपने हजारों शिक्षकों के साथ मैदान में उतर चुका है हम किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे जब तक की शत प्रतिशत सभी पदों पर पदोन्नति नहीं की जाती है और इस भरती को निरस्त नहीं किया जाता है।

संगठन के इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन, प्राथमिक शिक्षक संगठन एवं संयुक्त परिषद के पदाधिकारी ने भी अपना समर्थन धरना स्थल पर आकर व्यक्त किया विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ने कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़े और राजकीय शिक्षक संघ की इस एकमात्र मार्ग को तत्काल पूरा करेंlआज डा०हेमंत पैन्यूली (मंडलीय मंत्री गढ़वाल मंडल), रविशंकर गुसाईं (मंडलीय मंत्री कुमाऊं मंडल)अर्जुन पवार ( जिला मंत्री देहरादून),नरेश भट्ट (जिला अध्यक्ष रुद्रप्रयाग),डा० विवेक पाण्डेय (जिला अध्यक्ष नैनीताल),नमिता पाठक (जिला मंत्री नैनीताल), रेखा धनिक (जिला संरक्षक नैनीताल),ममराज सिंह चौहान (ब्लॉक मंत्री डाईवाला),आलोक रौथान (जिला मंत्री रुद्रप्रयाग),गिरीश जोशी (जिला उपाध्यक्ष नैनीताल),कुलदीप कंडारी (जिला अध्यक्ष देहरादून)क्रमिक अनशन पर बैठे। धरना स्थल पर प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी संयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट कोषाध्यक्ष लक्ष्मणसजवान, प्रांतीय मीडिया प्रभारी प्रणय बहुगुणा ,पत्रिका निर्माण समिति अध्यक्ष नवेंदु मठपाल, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य जगदीश चौहान, बॉबी भंडारी ,मोहन सिंह बिष्ट , भास्कर रावत एवं गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल कुमाऊं मंडल अध्यक्ष डा गोकुल मर्तोलिया,देहरादून रुद्रप्रयाग एवं नैनीताल के विभिन्न ज़िलों एवं ब्लॉक के कार्यकारिणी के निर्वाचित सदस्य एवं सेकडो शिक्षक उपस्थित रहे।

आज मंगलवार को राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के तमाम सदस्य धरना स्थल शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा में आंदोलन के तहत एकत्रित हुए। आज क्रमिक अनशन में हेमंत पैन्यूली गढ़वाल मण्डल मंत्री, रविशंकर गुसाँईं कुमाऊँ मण्डल मंत्री, कुलदीप कंडारी अध्यक्ष देहरादून, विवेक पांडेय नैनीताल अध्यक्ष, नरेश भट्ट रुद्रप्रयाग अध्यक्ष, अर्जुन पंवार मंत्री देहरादून, नमिता पाठक मंत्री नैनीताल, आलोक रौथान मंत्री रुद्रप्रयाग, गिरीश जोशी नैनीताल, मामराज चौहान देहरादून एवं रेखा धनिक नैनीताल बैठे।

इससे पूर्व बीते सोमवार को प्रधानाचार्य के पदों को सीमित विभागीय सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने एवं प्रधानाचार्य के पदों को शत प्रतिशत वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति के माध्यम से भरने एवं सभी स्तरों की पदोन्नति करने के लिए शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा में आंदोलन के चतुर्थ चरण में एक दिवसीय धरना दिया गया और निर्णय लिया गया कि यदि यह भर्ती परीक्षा निरस्त न हुई तो आंदोलन को और गति प्रदान की जाएगी।

प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि सरकार /शासन से कई स्तरों की वार्ता होने के बावजूद यह भर्ती परीक्षा निरस्त न होना अफसोसजनक है सरकार के द्वारा झूठे आश्वासन दिए गए. दिनांक 6 सितंबर को विभागीय मंत्री एवं कई सचिवों के साथ वार्ता की गई संगठन ने वरिष्ठ शिक्षकों के हितों पर कुठाराघात और यह भर्ती परीक्षा निरस्त करने की बात की लेकिन विभागीय मंत्री द्वारा अगले दिन समाचार पत्रों में यह छपवा दिया कि अन्य संशोधनों को किया जाएगा जो गलत है जब संगठन की एक सूत्रीय मांग है कि यह भर्ती परीक्षा निरस्त की जाए और अन्य किसी प्रकार का विकल्प स्वीकार नहीं है।

वहीं राजकीय शिक्षक संघ के मुख्य पत्र” शिक्षा दर्पण” का विमोचन प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा किया गया धरना स्थल पर यह भी निर्णय लिया गया कि यदि यह भर्ती परीक्षा निरस्त न हुई तो शिक्षक सभी परीक्षा केंद्रों में जाकर केंद्रों को बंद करेंगे, प्रधानाचार्य भर्ती परीक्षा निरस्त न होने तक आंदोलन जारी रहेगा और आंदोलन को और ज्यादा उग्र किया जाएगा, इसी क्रम में जिस जिन जिस जनपद की क्रमिक अनशन में बारी है उस दिन उस जनपद के समस्त शिक्षक अवकाश पर रहेंगे विद्यालय नहीं जाएंगे और धरना स्थल माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ननूर खेड़ा में अपनी उपस्थिति विकासखंडवार देंगे।

धरना स्थल पर प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, जगदीश बिष्ट प्रांतीय संयुक्त मंत्री, लक्ष्मण सिंह सजवान प्रांतीय कोषाध्यक्ष, प्रांतीय मीडिया प्रभारी प्रणय बहुगुणा, सोशल मीडिया प्रभारी राजमोहन सिंह रावत, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, मंत्री हेमंत पैन्यूली, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष डॉ गोकुल मार्तोलिया, मंत्री रवि शंकर गुसाईं, यशपाल राणा उपाध्यक्ष, महेंद्र पटवाल उपाध्यक्ष, कृष्ण बिष्ट संयुक्त मंत्री, शिवराज बनकोटी, नवेंदु मठपाल प्रमोद मेहरा, कमल गुरुरानी, मक्खन लाल क्रोधा नेगी, गीतांजलि जोशी, जनपद मंत्री पौड़ी विजेंद्र बिष्ट, डीएस रावत, पूजा कोठियाल, शीशपाल भंडारी, सुशील तिवारी, बीना भंडारी, जिला मंत्री देहरादून अर्जुन पवार, अध्यक्ष कुलदीप कंडारी, हेमंत कठैत, पूरन धस्माना, रविंद्र ममगाई, प्रांतीय मीडिया प्रभारी विमल चौहान, रविंद्र राणा मनोज डोभाल, दिनेश भंडारी, जगदीश चौहान आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!