राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में गंगा स्वछता पखवाडे का महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डीपीएस भंडारी, नमामि गंगे समिति के सदस्यों एवं प्राध्यापकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।
इसके पश्चात प्राचार्य द्वारा समस्त उपस्थित कार्मिको एवं छात्र छात्राओं को गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई गयी। साथ ही नमामि गंगे एवं अर्थ गंगा लोगों युक्त टी-शर्ट एवं झूठ बैंकों का अनावरण कर छात्र-छात्राओं में वितरित किया गया।
इस अवसर पर नमामि गंगे की सदस्य डॉक्टर आशा डोभाल द्वारा नमामि गंगे परियोजना पर गहनता से प्रकाश डाला गया। जिसमें उन्होंने नमामि गंगे परियोजना के उद्देश्य इसके क्रियान्वयन में खर्च किए जाने वाली धनराशि तथा विगत वर्षों से इस पर किए जाने वाले कार्यों से गंगा की स्वच्छता और उसकी निर्मलता पर जो सकारात्मक प्रभाव देखने को मिले हैं का विस्तार से विवरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं अध्यापकों एवं कर्मचारियों को गंगा एवं उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा हमे किसी भी प्रकार का कूड़ा मुख्य नदियों, उनकी सहायिकाओ एवं जितने भी जल स्रोत हैं उनके आसपास नहीं फेंकाना चाहिए हर प्रकार के कूड़े का एक समुचित ढंग से निष्पादन किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ पीसी पैन्यूली ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी अध्यापकों कर्मचारियों एवं छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं गंगा स्वच्छता पखवाड़े को सफल बनाने हेतु सभी का आह्वान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी छात्र-छात्राएं तथा उत्तराखंड मुक्त मुक्त विश्वविद्यालय के परीक्षार्थी भी उपस्थित रहे।