नई टिहरी। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की पहल पर जिला मुख्यालय के विकास भवन में दो दिवसीय पोसपोर्ट मोबाइल वैन शिविर का डीएम मयूर दीक्षित ने उद्घाटन किया। दो दिन में 100 आवेदकों के पासपोर्ट बनाए जाएंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने दूरस्थ क्षेत्रों में घर के पास ही पासपोर्ट बनाकर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह सेवा शुरू की है।
शुक्रवार को जिलाधिकरी मयूर दीक्षित ने कहा कि विदेश मंत्रालय की यह बेहतरीन पहल है। जिससे घर के पास ही लोगों के पासपोर्ट बनाए जाएंगे। कहा कि ऐसी तकनीकी व्यवस्था बनाई जाए कि कैंप में स्थानीय लोगों को ही इस सेवा का लाभ मिले।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी और एडीएम केके मिश्रा ने इसे अभिनव प्रयोग बताते हुए स्थानीय लोगों को अवसर का लाभ उठाने को कहा। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि उत्तराखंड में नई टिहरी से मोबाइल वैन कैंप का शुभारंभ किया है।
टिहरी लोकसभा क्षेत्र में पोसपोर्ट कार्यालय नहीं है। यह वैन तकनीकी रूप से बहुत सक्षम है। कहा कि दूरस्थ चमोली, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों में भी रोस्टर बनाकर कैंप लगाए जाएंगे। बताया कि पहले दिन 50 पासपोर्ट बनाए गए। जबकि शनिवार को भी 50 आवेदकों के पासपोर्ट बनाए जाएंगे। इस मौके पर तहसीलदार मो. शादाब, विशाल, अभिषेक, नीरज रतूडत्री, अभिषेक, राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र पंवार मौजूद थे।