25.2 C
Dehradun
Saturday, July 27, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डटिहरीएनएसएस शिविर: स्वयंसेवी द्वारा 15 बैग प्लास्टिक कूड़ा किया गया एकत्र

एनएसएस शिविर: स्वयंसेवी द्वारा 15 बैग प्लास्टिक कूड़ा किया गया एकत्र

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस के अवसर पर प्रातः व्यायाम आदि क्रियाकलाप के बाद स्वयं सेवकों को दो टोलियो मे विभक्त कर गांव में श्रमदान तथा जागरूकता हेतु गांव में स्वयंसेवीयो द्वारा ग्रामीणों को संक्रामक रोगों के लक्षण तथा उनसे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।

साथ ही संपर्क मार्गों की सफाई भी की गई दूसरे दल द्वारा शिविर स्थल से डाइजर तक फैले प्लास्टिक के कचरे को एकत्र करने का कार्य किया गया, जिसमें स्वयंसेवी द्वारा 15 बैग प्लास्टिक कूड़ा एकत्र किया गया। अपराहन में बौद्धिक सत्र में डीजीसी नई टिहरी जगत मणि पैन्यूली जी द्वारा सिविल कानूनों की विस्तृत जानकारी स्वयंसेवकों को दी गई।

तत्पश्चात महाविद्यालय की वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ आशा डोभाल द्वारा स्वयं सेवकों को औषधीय पौधों की पहचान तथा उनकी विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ पीसी पैन्यूली, अतिथियों का स्वागत स्वयंसेवकों द्वारा तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय प्रकाश सेमवाल एवं डॉ रजनी गुसाई द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के जयवीर बेलवाल, मीना चौहान, मानसिंह, अंकित सरिता तथा समस्त स्वयंसेवी उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!