टिहरी में उत्तराखंड जनएकता पार्टी लगातार अपना कुनबा बढ़ाने की दिशा में जुटी हुई है। आज भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी एवं निदेशक कर्मकार बोर्ड उत्तराखंड, विक्रम कठैत एवं दिवाकर भट्ट, पूर्व प्रमुख चंबा स्वर्ण सिंह रावत के भाई जयेंद्र सिंह रावत, राकेश चंद्र नेगी,कई समर्थकों के साथ केंद्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड जनएकता पार्टी दिनेश धनै पर आस्था जताते हुए हुए उजपा में शामिल हो गए।
बुधवार को उत्तराखंड जनएकता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै के नेतृत्व में पूर्व भाजपा प्रभारी एवं निदेशक कर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तराखंड, विक्रम कठैत के साथ कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ कर उत्तराखंड जनएकता पार्टी का दामन थामा।
इस अवसर पर विक्रम कठैत ने कहा कि भाजपा की दमनकारी नीतियों के कारण पार्टी छोड़नी पड़ी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जहां एकतरफ मंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है। वहीं पेट्रोल, खाद्य सामग्री दिन प्रतिदिन मंहगी होती जा रही है, जिससे जनता पर मंहगाई की मार पड़ रही है। इससे छुब्द होकर हमने उत्तराखंड जनएकता पार्टी में शामिल हुए।
पूर्व मंत्री दिनेश धनै के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को देखते हुए उजपा पर अपनी आस्था जताई है। इस मौके पर शहर अध्यक्ष नई टिहरी प्रताप गुसाईं, पूर्व प्रधान जयवीर पंवार, पूर्व प्रधान कैरा नंद भट्ट, सूर्य मणी भट्ट, किशोरी लाल चमोली,खिम सिंह रावत, शुशील बिष्ट, बलबीर नेगी, दलेव सिंह घर्ती आदि मौजूद थे।