उत्तराखण्ड शासन ने मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत उत्तराखण्ड में कार्यरत समस्त आशा कार्यकत्रियों एवं आशा फैसिलिटेटर को बतौर प्रोत्साहन राशि दो हजार प्रति माह के हिसाब से आगामी पांच माह तक भुगतान किए जाने के लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। सचिव चिकत्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित नेगी द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।