उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग- समूह ’ग’) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) मुख्य परीक्षा- 2020 हेतु परीक्षा कार्यक्रम बीते 3 सितम्बर को जारी कर दिया गया था, जिसमे आयोग ने अब बदलाव कर दिया है।
आयोग द्वारा पहले जारी कार्यक्रम के तहत यह परीक्षा आगामी 07 अक्टूबर, 08, 09 एवं 10 अक्टूबर को हरिद्वार में होनी थी, अब यह परीक्षा 28 अक्टूबर, 29 अक्टूबर, 30 अक्टूबर एवं 31 अक्टूबर को होगी।