23.9 C
Dehradun
Thursday, August 28, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डटिहरीकुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला आयोजन को मंत्री सुबोध उनियाल ने की...
spot_img

कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला आयोजन को मंत्री सुबोध उनियाल ने की समीक्षा बैठक

49वां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के आयोजन को लेकर बैठक संपन्न

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और डीएम टिहरी की उपस्थिति में की गई प्रथम बैठक

आठ दिवसीय कुंजापुरी मेला 22 सितंबर से 29 सितंबर तक होगा आयोजित

आज गुरुवार को तहसील सभागार नरेंद्रनगर में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की उपस्थिति में 49वां सिद्धपीठ माँ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के आयोजन को लेकर बैठक आहूत की गई। बैठक में मेले को लेकर गठित विभिन्न समितियों एवं आपसी सामंजस्य से मेले को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई।

इस अवसर पर वन, तकनीकी शिक्षा, भाषा एवं निर्वाचन एवं संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल ने मेले के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के आपसी तालमेल से आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि 1976 से आयोजित यह मेला आज संपूर्णता के साथ भव्य रूप में आयोजित हो रहा है तथा प्रदेश के सबसे बड़े मेलो में शामिल है। उन्होंने कहा कि इस मेले के माध्यम से जनपद में कई विकास योजनाएं हुई है। मेले में न केवल नरेंद्रनगर के अपितु आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर लाभान्वित होते हैं।

उन्होंने कहा कि यह मेला नरेंद्रनगर की पहचान है। सभी व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुए मेले को सफल बनाएं। प्रदेश को ड्रग्स फ्री बनाने हेतु बच्चों को खेल, शिक्षा और संस्कृति की ओर उन्मुख करें। उन्होंने भावी पीढ़ी के हित में प्रदेश को एजुकेशन और टूरिज्म हब के साथ ही कल्चर हब बनाने को कहा।

कैबिनेट मंत्री ने मेले को और अधिक भव्य और सफल बनाने के लिए अभिनव कार्य करने को कहा। इस क्रम में सभी से सुझाव प्राप्त किए गए। बैठक में विभिन्न योजनाओं के सक्सेस स्टोरी को डिस्प्ले कर उनके अनुभव साझा करने तथा उन्हें सम्मानित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही स्कूली बच्चों की क्विज प्रतियोगियों आयोजित करने, स्थानीय उत्पादों के हाउस ऑफ हिमालय से संबंधित स्टाल लगाने, ग्रीन होम स्टे के मॉडल बनाकर स्थानीय रॉक्स को प्रमोट करने, स्टालों के माध्यम से पशुपालन से संबंधित योजनाओं/रोगों के उपचार की जानकारी देने, ट्रैकिंग रूट, एडवेंचर स्पोर्ट्स एवं मिलेट्स आधारित उत्पादों को प्रमोट करने को कहा गया।

मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में
जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने सभी समितियों को एक सप्ताह के भीतर अपनी अपनी उप समिति की बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वसान देते हुए कहा कि इस बार कुंजापुरी मेला भव्य रूप से सफलता पूर्वक सम्पादित किया जाएगा।

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष गजा कुंवर सिंह चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष फ़कोट दीक्षा राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष तपोवन विनीता बिष्ट, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पवांर, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, डीएफओ नरेंद्रनगर दिगनाथ नायक, डीएफओ टिहरी डैम संदीपा शर्मा, एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल, सीएमओ श्याम विजय सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, मीडिया एवं अन्य मौजूद रहै।

आज तहसील सभागार नरेंद्रनगर में “कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला” के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रतिभाग करते हुए वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मेले से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा, शासन-प्रशासन की ओर से सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि मेले को हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भव्य एवं दिव्य स्वरूप प्रदान किया जाए, ताकि श्रद्धालु एवं पर्यटक सुरक्षित और सुगम वातावरण में मेले का आनंद ले सकें।

मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि “कुंजापुरी मेला केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय विकास को गति देने का भी महत्वपूर्ण माध्यम है। यही कारण है कि क्षेत्रवासी हर वर्ष इस मेले का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं”

उन्होंने आगे कहा कि “उत्साह, भक्ति और उमंग का यह उत्सव इस वर्ष भी हर बार की तरह क्षेत्रवासियों के लिए सौभाग्य लेकर आए और माँ कुंजापुरी की कृपा सभी पर बनी रहे।” बैठक में जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!