14.1 C
Dehradun
Tuesday, December 3, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डटिहरीभारी बारिश से आवासीय भवन क्षतिग्रस्त, मलबे में दबने से दो मासूम...

भारी बारिश से आवासीय भवन क्षतिग्रस्त, मलबे में दबने से दो मासूम बच्चों की मौत

टिहरी गढ़वाल।
बीती मध्ये रात्रि करीब 1 बजे पर भारी वर्षा से प्रेमदास पुत्र मातुदास निवासी ग्राम मरोड़ा, रा0 क्षेत्र0 मठियान, तहसील धनोल्टी का पक्का आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया है। उक्त घटना में प्रेमदास के 02 पोतों की भवन के मलबे में दबकर मृत्यु हो गयी तथा प्रेमदास को हल्की चोटें आई। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सत्यों सकलाना में भर्ती किया गया है।

मृतक:-
1- स्नेहा पुत्री प्रवीण दास, उम्र 12 वर्ष, निवासी- ग्राम मरोड़ा।
2- रणवीर पुत्र प्रवीण दास, उम्र 10 वर्ष, निवासी- ग्राम मरोड़ा।

घायल:- प्रेमदास पुत्र मातु दास , उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम मरोड़ा।

मौके पर प्रातः विधायक धनोल्टी एवं जिलाधिकारी द्वारा पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया गया व phc सत्यों में घायल से मुलाकात कर चिकित्सकीय व्यवस्था का जायजा लिया।

विधायक व जिलाधिकारी द्वारा पीड़ित परिवार से मिलकर इस घटना पर सांत्वना व्यक्त की गयी तथा अनुग्रह धनराशि रू 8 लाख, ग्रह अनुदान 1.30 लाख व अहेतुक धनराशि 5 हजार राहत दी गयी। इसके अतिरिक्त 04 राहत सामग्री/खाद्यान्न किट दी गयी। प्रभावित परिवार को ग्राम के पंचायत भवन में शिफ्ट किया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा मरोड़ा ग्राम के समीप से गुजर रहे चिफल्टा गदेरे में सुरक्षा के दृष्टिगत चेनेलाइजेशन हेतु सिंचाई विभाग को निर्देशित किया। विद्युत विभाग को ग्राम में संवेदनशील विद्युत पोलों को शिफ्ट करने, लोनिवि थत्यूड़ को कद्दूखाल-कुमाल्डा राज्य मार्ग पर बर्षात से बंद हुए समस्त कलवर्ट, स्कबर को खुलवाने व इनमें पानी निकासी हेतु उचित गहराई से बनाने हेतु निर्देशित किया। सुरक्षित आवागमन हेतु मरोड़ा में चिफल्टा गदेरे पर, हटवाल गांव में सोंग नदी पर पुलिया निर्माण हेतु तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत हेतु लोनिवि थत्यूड़ को निर्देशित किया गया। उपजिलाधिकारी धनोल्टी को मरोड़ा सैण नामे तोक का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संवेदनशील भवनों के परिवारों को जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत तत्काल राजकीय इंटर कॉलेज मरोड़ा में आस्थाई रूप से शिफ्ट करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी धनोल्टी, EE PWD थत्यूड़, EE जल संस्थान टिहरी, EE जल निगम चम्बा, जिला सूचना अधिकारी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी, पुलिस चौकी कुमालड़ा, SDRF जोलीग्रांट व ग्रामीण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!