उच्च शिक्षा में गुणवत्तापरक शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी की प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी को आज दून विश्वविद्यालय सभागार में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगोली एवं उच्च शिक्षा निदेशक प्रो सीडी शून्ठा द्वारा सम्मानित किया गया।
प्राचार्य के कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन समिति बंगुलुरु द्वारा निरीक्षण द्वारा बी ग्रेड प्रदान किया गया था। सम्मान समारोह में प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी को 5 लाख का चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
मंत्री एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्राचार्य को सम्मानित किए जाने पर महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है एवम् मंत्री की प्रोत्साहन योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते है।
प्रो डीपीएस भंडारी, डॉ वीएस नेगी, डॉ अरविन्द मोहन पैन्यूली, डॉ प्रीतम, डॉ सतेन्द्र ढौंडियाल, डॉ बीडीएस नेगी, डॉ पुष्पा पंवार, श्रीमती रेखा, लक्ष्मण नेगी एवं सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने प्राचार्य के पुरुस्कृत होने पर बधाई दी एवं प्रसन्नता व्यक्त की।