अभी तक डिग्री कालेजों में ही छात्रों के बीच मारपीट के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन अब इंटर कालेज में भी इस प्रकार के मामले आने शुरू हो गए हैं, जो कि गंभीर चिंता का विषय है।
उत्तराखण्ड के टिहरी जिले के राजकीय इंटर कालेज कीर्तिनगर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें छात्र गुटों के बीच विवाद के दौरान हुई मारपीट में घायल हुए एक छात्र की उपचार के दौरान देहरादून में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर में बीती 17 अगस्त को छात्रों के बीच हुए विवाद में मारपीट हो गई, जिसमें छात्र आयुष नेगी निवासी मलेथा घायल हो गया। इसके बाद जब वह अपने घर पहुंचा तो उसकी तबियत बिगड़ गई। इसके बाद परिजन उसे लेकर श्रीकोट अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
इसके बाद परिजन उसे लेकर राजधानी देहादून के कैलाश अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई। इस मामले में आयुष के ताऊ महावीर नेगी ने एक छात्र सहित अन्य के खिलाफ तहरीर दी है। इस आधार पर विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बेटे की मौत से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने आज शनिवार को एसडीएम कार्यालय कीर्तिनगर में स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया और मामले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामले में दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।