उत्तराखंड के कई शहरों में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8:33 बजे राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, बड़कोट, टिहरी और मसूरी में लोगों ने भूकंप महसूस किया।
बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ से 35 किलोमीटर दूर जमीन से 5 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 मैग्नीट्यूड मापी गई। बता दें कि उत्तरकाशी में बीती दो अक्तूबर को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
वहीं, टिहरी जिले में भूकूंप की तीव्रता 4.5 थी। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से बताया गया कि भूकंप से टिहरी जिले में नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
जोन चार और पांच में है उत्तराखंड
वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के भूकंप विज्ञानियों की मानें तो उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में हैं।
रविवार आज प्रातः 8:33 पर जनपद टिहरी, उत्तरकाशी में भूकम्प का 1 झटका महसूस किया गया। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र टिहरी गढ़वाल द्वारा क्षेत्र में कुशलता की सूचना प्राप्त की जा रही है।
4.7 megnitude का आया भूकंप। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ से 33 किलोमीटर दूर इस भूकंप का केन्द्र था।
टिहरी जिले में भूकंप के यह झटके लंबगांव, घनसाली आदि स्थानों पर भी महसूस किए गए।
Earthquake report-
Date:- 06-11-2022, Time- 8:33:03 IST
District- Tehri
Lat/long:- 30.67 N, 78.60 E
Magnitude:- 4.5
Depth:- 5 KM
No losses reported from the district.