उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शुक्रवार को प्रदेश के पौड़ी और चमोली जिले में आपदाग्रस्त इलाकों के भ्रमण पर हैं। सीएम पहले चमोली के डुंग्री गांव पहुंचे और आपदा पीड़ितों को सांत्वना दी।
क्षेत्र में हुई वर्षा से नुकसान का जायजा लिया। कहा कि प्रदेश सरकार आपदा पीड़ितों के साथ है और हर संभव से संभव मदद की जाएगी।
चमोली के डुंग्री गांव में सीएम को भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बीती 18 अक्तूबर को गांव के दो लोग भारी बारिश के दौरान पानी लाइन ठीक करने गए थे। लेकिन तब से वह लापता हैं। सीएम ने ग्रामीणों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चमोली जिले के आपदा प्रभावित डुंग्री गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन में लापता दो लोगों के परिजनों से भेंट करते हुए परिवार को सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करेगी। उन्होंने डुंग्री गांव में आपदा से हुए नुकसान का जायजा भी लिया और अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए। भरोसा दिया कि किसी भी संसाधन की कमी नही होने दी जाएगी।
सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ पर्यटन एवं जिला प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डा. धनसिंह रावत भी मौजूद रहे।
चमोली जिले के भ्रमण के बाद सीएम पौड़ी रवाना होंगे। यहां भाजपा की ओर से सर्किट हाउस में आयोजित शोक सभा में वह आपदा के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री विकास भवन में विकास कार्यों व आपदा में हुई क्षति के नुकसान की समीक्षा बैठक करेंगे। डीएम पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।