23.2 C
Dehradun
Sunday, October 6, 2024
Homeचारधाम यात्राउत्तराखंड चारधाम यात्रा अपडेट: आज 22 अक्टूबर की स्थिति

उत्तराखंड चारधाम यात्रा अपडेट: आज 22 अक्टूबर की स्थिति

• चारों धामों में यात्रा निर्बाध गति से चल रही‌।

• ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल एवं हरिद्वार बस अड्डे से प्रात: से ही तीर्थयात्रियों का चारधाम को प्रस्थान जारी ।

• ऋषिकेश में विभिन्न विभागों यथा देवस्थानम बोर्ड एवं यात्रा प्रशासन संगठन सहित पुलिस, चिकित्सा- स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, नगर निगम, संयुक्त रोटेशन के हेल्प डेस्क यात्रियों को सहायता मार्गदर्शन कर रहे है।

• पुलिस चौकी यात्रा बस टर्मिनल ऋषिकेश द्वारा यात्री सूचनाओं की लाउडस्पीकर से उद्घोषणा की जा रही है।

• ऋषिकेश बस टर्मिनल आरटीपीसीआर केंद्र से तीर्थयात्रियों की निशुल्क कोविड जांंच की जा रही है।

• आज श्री बदरीनाथ धाम हेतु सड़क मार्ग सुचारू है। सुबह से तीर्थयात्री को श्री बदरीनाथ दर्शन को जा रहे है।

• श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री में यात्रा जारी है। केदारनाथ धाम हेतु हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध है। आज मौसम साफ है।

• चारो धामों श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम में मौसम सर्द है। लेकिन बारिश नहीं है।

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक दो लाख से अधिक तीर्थयात्री चारधाम पहुंच गये है।

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर, श्री केदारनाथ धाम एवं यमुनोत्री धाम के कपाट 6 नवंबर, श्री गंगोत्री धाम के कपाट 5 नवंबर को बंद हो जायेंगे। जबकि तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के 30 अक्टूबर एवं द्वितीय केदार भगवान श्री मद्महेश्वर जी के कपाट 22 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे श्री मद्महेश्वर मेला 25 नवंबर को आयोजित होगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!