हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यहां कुशा घाट पर अपने ज्येष्ठ पुत्र दिवाकर धामी का एक सूक्ष्म कार्यक्रम में पूर्ण विधि-विधान के साथ यज्ञोपवीत संस्कार कराया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी प्रमुख रूप से मौजूद रही।
अपने सोशल मीडिया पर सीएम ने पोस्ट किया है कि आज हरिद्वार स्थित कुशा घाट पर माता जी, ईष्ट देवता एवम् माँ गंगा के आशीर्वाद से ज्येष्ठ पुत्र दिवाकर का यज्ञोपवीत संस्कार एक सूक्ष्म कार्यक्रम में पूर्ण विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।