उत्तराखण्ड में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में आम आदमी पार्टी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। पार्टी के नेता दिल्ली से यहां पहुंचकर लगातार पार्टी संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं।
इसी अभियान के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 17 अगस्त को देहरादून आ रहे हैं। कुछ ही समय में उत्तराखण्ड में यह उनकी दूसरी यात्रा है।
सोमवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी स्वयं अपने ट्वीटर एकाउंट के जरिए दी है। बताया है कि वह 17 अगस्त को देहरादून में रोड़ शो में भी हिस्सा लेंगे।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि आम आदमी पार्टी कल एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही है। उत्तराखंड की प्रगति और विकास के लिए ये घोषणा एक मील का पत्थर साबित होगी। अपने ट्वीट में लिखा है कि कल उत्तराखंड जा रहा हूं।
कल उत्तराखंड जा रहा हूँ।
आम आदमी पार्टी कल एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही है। उत्तराखंड की प्रगति और विकास के लिए ये घोषणा एक मील का पत्थर साबित होगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 16, 2021