उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शिमला, हिमाचल प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए सी.टी.ओ. चौक, मॉलरोड, शेरे पंजाब, लोअर बाजार, राम बाजार होते हुए राम मंदिर तक जनसंपर्क एवं डोर टू डोर कैंपेन कर भाजपा के प्रत्याशी संजय सूद के पक्ष में वोट करने की अपील की।
इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि शिमला की देवतुल्य जनता से मिले अपार स्नेह और समर्थन से मन अभिभूत है और यह परिलक्षित कर रहा है कि हिमाचल में प्रचंड बहुमत के साथ पुनः भाजपा सरकार का आना तय है।
विदित हो कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और कई मंत्री इन दिनों हिमाचल में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।