23.2 C
Dehradun
Sunday, October 6, 2024
Homeचारधाम यात्राउत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021: आज चारधाम में 2306 तीर्थयात्रियों ने किये दर्शन

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021: आज चारधाम में 2306 तीर्थयात्रियों ने किये दर्शन

देहरादून। उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा का शुभारंभ 18 सितंबर से हो गया है। यात्रा हेतु देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई पास बनने का सिलसिला जारी है। 18 सितंबर से 29 सितंबर तक चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या 25811 तक पहुँच गई है।  

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021 तीर्थयात्रियों/ दर्शनार्थियों की संख्या दिनांक 29 सितंबर शायं 4 बजे तक।

(1) श्री बदरीनाथ धाम – 900
(2) श्री केदारनाथ धाम – 569

(3) श्री गंगोत्री धाम- 437
(4) श्री यमुनोत्री धाम- 400 ( दिन 12 बजे तक निर्धारित संख्या के अनुसार )
कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 2306

18 सितंबर से 29 सितंबर तक
चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या- 25811 
• श्री हेमकुंड साहिब जी / श्री लोकपाल तीर्थ आज पहुंचे श्रद्धालु – 

चारधाम हेतु 15 अक्टूबर तक के लिए जारी ई- पास 69619( उनसत्तर हजार छ: सौ उन्नीस)

चारधाम यात्रा हेतु उत्तराखंड से बाहर के श्रृद्धालुओं हेतु देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल http://smartcitydehradun.uk.gov.in में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है तथा ई पास हेतु देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट www.devasthanam.uk.gov.in या http://badrinah-Kedarnath.uk.gov.in प्रत्येक श्रद्धालु को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अथवा वैक्सीन की डबल डोज लगी होने का सर्टिफिकेट जमा करना है। उत्तराखंड प्रदेश के लोगों को स्मार्ट सिटी पोर्टल में पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!