नई टिहरी। हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल की एसएससी की छात्रा नई टिहरी निवासी अमृता नेगी को बुधवार को हुए विवि के दीक्षांत समारोह में अपने विषय में विश्वविद्यालय टॉप करने पर स्वर्ण पदक से नवाजा गया।
होनहार छात्रा की पिता विनोद सिंह नेगी और माता कुंती नेगी दोनों जिला सहकारी बैंक टिहरी में सेवारत हैं। बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में उन्होंने एसआरटी परिसर बादशाहीथौल से एसएससी कक्षा में डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज विषय में 83 फीसदी अंकों के साथ विवि में टॉप किया है।
बुधवार को विवि के 9वें दीक्षांत समारोह में सीडीएस विपिन नेगी और विवि के आला अधिकारियों ने उन्हें डिग्री, गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सफलता के लिए परिजनों और गुरुजनों को श्रेय दिया है। गोल्ड मेडल मिलने पर छात्रा के माता-पिता ने सभी का आभार जताया है।