23.2 C
Dehradun
Sunday, October 6, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डबागेश्वरदर्दनाक हादसाः टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा, 05 पर्यटकों की मौत, 10...

दर्दनाक हादसाः टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा, 05 पर्यटकों की मौत, 10 घायल

बागेश्वर। उत्तराखंड में मुनस्यारी से कौसानी आ रहे सैलानियों के दो वाहन कपकोट के जसरौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे में तीन महिलाओं समेत पांच बंगाली सैलानियों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों में दंपती भी शामिल है। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने से पीछे चल रहे टेंपो ट्रैवलर ने आगे चल रहे टेंपो ट्रैवलर को टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाला वाहन खाई में जा गिरा, जबकि आगे चल रहा वाहन सड़क पर पलट गया।

कपकोट थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुनस्यारी से तीन टेंपो ट्रैवलर वाहनों में बंगाली सैलानी कौसानी आ रहे थे। वाहन बुधवार दोपहर करीब दो बजे कपकोट से करीब छह किमी दूर जसरौली के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे टेंपो ट्रैवलर (यूके 04 पीए 1376) ने आगे चल रहे टेंपो ट्रैवलर (यूके 04 पीए 1755) को टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाला वाहन करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जबकि आगे चल रहा वाहन सड़क पर पलट गया।

खाई में गिरे वाहन में सवार तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों का मौके पर जमावड़ा लग गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों और घायलों को खाई से निकाला। घायलों को कपकोट के सीएचसी में भर्ती किया गया।

हादसे की सूचना के बाद विधायक बलवंत सिंह भौर्याल, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, सभासद तनुज तिरुवा, एसडीएम पारितोष वर्मा ने कपकोट सीएचसी पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

कपकोट से शामा तक की सड़क काफी संकरी है। सड़क में कहीं पर भी क्रश बैरियर नहीं है। क्रश बैरियर होते तो बुधवार को घटी घटना में जानमाल का नुकसान कम हो सकता था। पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन को सड़कों के निर्माण के साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम करने चाहिए। सड़कों के किनारे बैरियर और जगह-जगह पर स्पीडब्रेकरों का निर्माण करना चाहिए।

कपकोट में बीते आठ दिनों में बंगाली सैलानियों को दूसरी बार हादसे का शिकार होना पड़ा है। 20 अक्तूबर को सुंदरढूंगा की ट्रैकिंग पर गए पांच बंगाली ट्रैकरों की मौत हो गई थी। बुधवार की घटना में भी उतने ही बंगाली सैलानी हादसे का शिकार हुए हैं।

मृतक के नाम
1. किशोर घटक (59) पुत्र पार्वती चंद निवासी सियासोल रानीगंज, आसनसोल (पश्चिम बंगाल)।
2. सावोनी चक्रवर्ती (53) पत्नी जादूनाथ निवासी आसनसोल।
3. सुब्रतो भट्टाचार्य (61) पुत्र सुशील भट्टाचार्य निवासी दुर्गापुर स्टील प्लांट वर्धमान पश्चिम बंगाल
4. चंदना खान (64) पत्नी टिपू रवान निवासी टीडीआर कॉलेज कैंपस, रानीगंज, आसनसोल, पश्चिम बंगाल।
5. रुना भट्टाचार्य (56) पत्नी सुब्रतो भट्टाचार्य निवासी दुर्गापुर स्टील प्लांट वर्धमान पश्चिम बंगाल।

खाई में गिरे वाहन में सवार घायल
– चालक मनोज सिंह (30) पुत्र दीवान सिंह निवासी कौसानी।
– जादूनाथ चक्रवर्ती (64) पुत्र मलिक चक्रवर्ती, निवासी आसनसोल पश्चिम बंगाल।
– मधु चंद (55) पत्नी जयनाथ निवासी आसनसोल पश्चिम बंगाल।
– जगन भौय (67) पुत्र स्व. माधव निवासी रानीगंज, आसनसोल, पश्चिम बंगाल।
– चिन्मय बनर्जी (50) पुत्र स्व. विश्वनाथ निवासी आसनसोल पश्चिम बंगाल।
–  टिपू खान समोज (64) निवासी टीडीआर कॉलेज कैंपस, रानीगंज, आसनसोल।
– दीपन मित्रा (40) पुत्री पार्वती चंद निवासी सियासोल रानीगंज आसनसोल, पश्चिम बंगाल।

सड़क पर पलटे वाहन में सवार घायल
– चालक जितेंद्र कुमार पुत्र मोती राम निवासी कोटाबाग।
– शुभ्रा राय (37) पत्नी देवशंकर।
– अहिंद्रा राय पुत्र देवशंकर राय
– मिंदल आचार्य पत्नी स्वर्गीय सुनील कुमार आचार्य निवासी आसनसोल।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!