चमोली जिले के पोखरी में आज सोमवार सुबह भालू एक स्कूल से बच्चे को उठा ले गया। गनीमत रही कि शिक्षकों और अन्य बच्चों ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे की जान बचा ली। झाड़ियों से बच्चे को निकाला गया। उस पर नाखूनों के निशान आए हैं।
जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब कक्षा छह के छात्र आरव को भालू उठा ले गया। यह देख अन्य बच्चे दहशत में आ गए। बच्चे कमरे में छिपे तो भालू ने दरवाजा तोड़ने की भी कोशिश की है। अपने साथी पर भालू को हमला करता देख कुछ बच्चों और शिक्षकों ने हिम्मत दिखाई और उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े।
बच्चों और शिक्षकों की हिम्मत से आरव की जान तो बच गई, लेकिन स्कूल में भय का माहौल है। सभी सहमे हुए हैं। आरव का हाल और स्कूल में ऐसा मंजर देख बच्चे रोते बिलखने लगे। दो दिन पहले इसी स्कूल के एक छात्र पर रास्ते में भालू ने हम

